नगरीय निकायों में छत्तीसगढ़ सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम लागू

 जांजगीर-चांपा 16 दिसम्बर 2022/ छ०ग० राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। 16 दिसम्बर 2022 से नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे एवं मतदान 9 जनवरी 2023 तथा मतगणना 12 जनवरी को सम्पादित किया जाना है। नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 के दौरान सभी राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय/अशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाते हैं, बैनर लगाये जाते है, पोस्टर लगाये जाते हैं। तथा विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर चुनाव प्रचार से संबंधित इंडियाँ लगाई जाती है, जिसके कारण शासकीय / अशासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा-3 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी व्यक्ति जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति को स्याही खडिया रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिख कर या चिन्हित कर के उसे विरूपित करेगा, वह जुर्माने से, जो एक हजार रूपया तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा। इस अधिनियम के अधीन दण्डनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा। अतः छत्तीसगढ़ सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 धारा-5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिया जाता है कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलो अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनों की दीवालों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है, विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर झंडिया लगाई जाती है अथवा पोस्टर एवं बैनर लगा कर सम्पत्ति को विकृत किया जाता है, इसी प्रकार नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 की प्रक्रिया के दौरान नाम निर्देशन दाखिल करते समय जिला कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर के अंदर किसी प्रकार की चुनाव प्रसार सामाग्री यथा बैनर, पोस्टर इत्यादि किसी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा लाने/ लगाने अथवा प्रदर्शन का कार्य किया जाता है, तो ऐसे कृत्यों के निवारण के लिए जिले के प्रत्येक थाने में ष्लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ताष् तत्काल प्रभाव से गठित किया जाय। इस दस्ते में लोक निर्माण विभाग के स्थायी गैंग के कर्मचारी पर्याप्त संख्या में पदस्थ रहेंगे। यह लोक सम्पत्ति सुरक्षा टी.आई / थाना प्रभारी के सीधे देख-रेख में काम करेगा। इस दस्ते को सहयोग देने के लिए स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये संबंधित थानेदार एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस मुख्यालय एवं स्थानीय निकाय के एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाये। इस दस्ते को एक वाहन भी उपलब्ध कराया जाये, जिस पर ष्सम्पत्ति सुरक्षा दस्ताष् का बैनर लगा होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस दस्ते को लोक सम्पत्ति को विरूपण से बचाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे गेरू, चूना, कूची, बांस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध करायी जाये। यह सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निर्वाचन की समाप्ति तक टी.आई. थाना प्रभारी की देख-रेख में अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोक सम्पत्तियों को विरूपित होने से रोकेगा। यदि किसी राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी सम्पत्ति को बिना उसके स्वामी की लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में सूचना दर्ज कराने के बाद लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विरूपित होने से बचाने की कार्यवाही करेगा एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट पर विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेगा। इसी प्रकार किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार- प्रसार के लिये नहीं किया जावेगा। थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे तथा शिकायत की जांच करेंगे। शिकायत पंजीबद्ध करते समय विरूपित सम्पत्ति की फोटोग्राफी / विडियोग्रफी करवायेंगे। तथ्य सही पाये जाने पर लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करेंगे। थाना प्रभारी उपरोक्त के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>एसडीएम व तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन व धान खरीदी का किया निरीक्षण</strong>

Fri Dec 16 , 2022
जांजगीर-चांपा 16 दिसंबर 2022/ जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन अब सख्त होता दिख रहा है। जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर  कार्रवाहियों का दौर जारी है। जिसके तहत एसडीएम और तहसीलदार द्वारा अवैध रुप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले 2 […]

You May Like

Breaking News

advertisement