मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को देंगे 467 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात

जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में राज्यसभा नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल

जांजगीर चांपा 13 अगस्त 2023/ नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज, 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में दोपहर 12 बजे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रूपए से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन करेंगे।
इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, मंत्री श्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जांजगीर-चांपा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा, जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच श्री राधे थवाईत की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: वन विभाग की बड़ी कार्यवाई, अवैध खनन और अवैध लकड़ी व लीसा तस्करों के खिलाफ़ 35 से अधिक केस दर्ज किए,

Sun Aug 13 , 2023
स्लग-वन विभाग की कार्यवाही। रिर्पोटर-जफर अंसारी स्थान-लालकुआ एंकर-लालकुआ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डौली रेंज कि वन विभाग टीम ने पिछले 9 महीनों में अवैध खनन एंव अवैध लकड़ी व लीसा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 से अधिक केस दर्ज कर उनसे 35 लाख से अधिक का […]

You May Like

Breaking News

advertisement