गीता जयंती महोत्सव में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, रंगोली में प्रभजीत रहे प्रथम

गीता जयंती महोत्सव में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, रंगोली में प्रभजीत रहे प्रथम।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता जयन्ती महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रेणी में आज रंगोली, कोलाज मेकिंग और क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इन प्रतियोगिताओं की नोडल अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी थानेसर इंदु कौशिक ने बताया कि आज की तीन प्रतियोगिताओं में जिले कुरुक्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि 6-8 व 9 -12 कक्षाओं के जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई।बच्चों के परिणाम इस प्रकार रहे – रंगोली (6-8) प्रथम -प्रभजीत , राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थानेसर, द्वितीय -चंचल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर। तृतीय – वंशू, गीता मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पेहोवा।
रंगोली (9-12) प्रथम अजय -राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर , द्वितीय सुहानी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मूर्तजापुर , तृतीय चाहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर रहे।
कोलाज (6-8) प्रथम अंशप्रीत, डीपीएस कुरुक्षेत्र।
द्वितीय- प्रियांशु के एस कान्वेंट स्कूल कुरुक्षेत्र
तृतीय- सोनम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनैचा
कोलाज़ (9-12)
प्रथम – यशिका ,राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर।
द्वितीय- भूमिका, डीएवी स्कूल पेहोवा
तृतीय- वरनदीप , महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल दबखेड़ी।
क्ले मॉडलिंग (6-8)
प्रथम-अजय कुमार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोड़ी।
द्वितीय-हरनीत, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र।
तृतीय-ध्रुव,महाराजा अग्रसेन स्कूल कुरुक्षेत्र
क्ले मॉडलिंग (9-12)
प्रथम – अक्षय,राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरी।
द्वितीय-विशाल डीएवी स्कूल पेहोवा
तृतीय-अनुराग, अग्रसेन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र
इससे पहले इन प्रतियोगिताओ का अवलोकन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत मालिक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी सतबीर कौशिक,vशीशपाल जांगड़ा, रीटा बठला, अमरजीत पांचाल,ज्ञान चंद,नीलम सैनी, कुशलपाल, प्रवीण कुमार, कुलदीप मोर व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल , कराया भर्ती , गंभीर हालत मे कानपुर रिफर

Thu Dec 1 , 2022
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल , कराया भर्ती , गंभीर हालत मे कानपुर रिफर ✍️ प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पचोर गांव के सामने सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल […]

You May Like

Breaking News

advertisement