हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी, स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, प्राचार्या डॉ रीना दुबे एवं कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने चाचा नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और सच्चाई के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने विद्यार्थियों को कहा कि आज का दिन आप सबके लिए है और बच्चों की मासूमियत, सपनों और मुस्कान का उत्सव है। आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं। हर बच्चा एक अलग फूल है और मिलकर आप सब इस दुनिया को एक सुंदर बाग़ बनाते हैं। बच्चे परेशानी नहीं, परिवर्तन की पहचान हैं।कार्यक्रम में विद्यालय कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा, एक्टिविटी इंचार्ज गिरजेश सैनी, हाउस मास्टर दीपांकर सिंह, रोहित चंदन, विनोद कुमार, नीरज सक्सेना के साथ-साथ फरहत उल्ला खान, बासित अली, दीप्ति सक्सेना और सुप्रिया शर्मा, यशपाल सिंह, दुर्गा प्रसाद, दीपांशु रुहेला, अनु यदुवंशी एवं समस्त स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।




