श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर कस्बे में निकाला नगर कीर्तन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशपर्व पर नगर की साप्ताहिक बाजार से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से नगर कीर्तन सुबह 10 बजे से निकल गया जो कि होली चौक से नदिवया चौराहा से होता हुआ ।हाईवे स्थित गुरुद्वारे से स्टेशन रोड पटवाई रोड इसके बाद गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ । इस दौरान गुरु पंच प्यारे धन धन श्री गुरु ग्रंथसाहिब जी महाराज की छत्र छाया एवं पंच प्यारे अगुवाई में रहा। नगर कीर्तन का रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं गुरुद्वारे के समीप अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं श्री बालाजी दरबार सेवा समिति के सदस्य के द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जगह-जगह पर प्रसाद एवं जलपान कराया गया । आतिशबाजी एवं बैंड बाजे के साथ प्रकाश पर्व मनाया गया ।
इस दौरान संजीव सक्सेना,सहाब सिंह,पपिंद्र सिंह,अनूप तिवारी,लालता प्रसाद,उमेश कुमार,मनजीत सिंह नागपाल, सरदार देवेंद्र सिंह, कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार, मुन्नी देवी गंगवार,जसपाल सिंह, नोशी, अमरजीत सिंह,हरजोत, गुरमीत सिंह, टिंकल नागपाल,हरविंदर सिंह, ट्विंकल नागपाल, रिंपी नागपाल, जगजीत नागपाल, महेंद्र जीत सिंह, बब्बू नागपाल, कुलजीत नागपाल मोनू छाबड़ा हरजोत छाबड़ा परमजीत कुलजीत नागपाल,सिराज खान आदि लोग उपस्थित रहे ।




