मध्य प्रदेश/ रीवा /ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने चाँदी के जेवरातों समेत नगदी रकम की चोरी की घटना का सिटी कोतवाली पुलिस नें किया खुलासा, चोरी गए जेवरात व नगदी रुपये के साथ चोर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश/ रीवा /ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने चाँदी के जेवरातों समेत नगदी रकम की चोरी की घटना का सिटी कोतवाली पुलिस नें किया खुलासा, चोरी गए जेवरात व नगदी रुपये के साथ चोर गिरफ्तार*

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 10.02.2021 को फरियादिया श्रीमती पुष्पा शुक्ला पति श्रीधर शुक्ला उम्र 62 वर्ष निवासी घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा नें थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 09.02.2021 को यह घर का ताला बंद करके दूसरे घर चली गयीं थीं, आधा घण्टे बाद वापस आने तक कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखा सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रकम कुल कीमती 65000 रुपये का मसरुका चोरी कर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/2021 धारा 457,380 IPC का कायम किया जाकर विवेचना की जा रही थी।

         प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा  राकेश कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार वर्मा जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में संदेही अरमान खान निवासी घोघर रीवा से पूछताछ की गयी जो आरोपी अरमान खान पिता समसाद खान उर्फ मुन्ना उम्र 29 साल निवासी मुकाती मंदिर के पास घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा ने पूछताछ पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में चोरी गए जेवरात, नगदी पैसा बरामद किया जाकर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जप्त मसरुका :- 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 सोने की लॉकेट, 01 सोने की अंगूठी, चांदी की 02 पायल, चांदी की बिछिया 20 नग, व नगदी रकम कुल कीमती 40000/ रुपये.

गिरफ्तार आरोपी :- अरमान खान पिता समसाद खान उर्फ मुन्ना उम्र 29 साल निवासी मुकाती मंदिर के पास घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा

महत्वपूर्ण भूमिका :- आदित्य प्रताप सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी, शरद सिंह चंदेल,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sat Mar 6 , 2021
कन्नौज फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्राखाद्य सुरक्षा हेतु जनता को जागरूक किया जाए। जगह जगह पर कैम्प आयोजित कर खाद्य पदार्थों की जांच की जाए। खाद्य पदार्थों में मिलावट से होने वाली हानि से सभी को अवगत कराया जाए।अपर जिलाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement