सीएम ग्रिड परियोजना : 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए आठ कोठियां होंगी ध्वस्त

सीएम ग्रिड परियोजना : 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए आठ कोठियां होंगी ध्वस्त
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मॉडल टाउन में सीएम ग्रिड परियोजना के तहत 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए आठ मकानों का हिस्सा बाधा बन रहा है। नगर निगम ने इन मकानों को अवैध अतिक्रमण मानते हुए लाल निशान लगाकर जल्द ही नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। इस फैसले से प्रभावित मकान मालिकों में आशंका और चिंता बढ़ गई है।
परियोजना के तहत कुष्ठ आश्रम रोड से रेलवे लाइन, डीडीपुरम चौराहा होते हुए गंगाशील अस्पताल तक और सेंट फ्रांसिस स्कूल से गुप्ता वॉच तक करीब 3,400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 58.17 करोड़ रुपये के बजट से काम शुरू हुआ है, जिसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ से मॉनिटरिंग की जा रही है।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान बिजली लाइनों को भूमिगत करने के लिए 1,500 मीटर के क्षेत्र में सर्वेक्षण किया गया है। सोमवार तक पूरा सर्वे हो जाएगा। बिजली विभाग के एई ओम प्रकाश ने बताया कि सर्वे के बाद यह तय होगा कि कितने पोल और ट्रांसफार्मर हटाए जाने हैं।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन आठ मकानों का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता है, जिससे सड़क की चौड़ाई कहीं 23 मीटर, तो कहीं 21 मीटर रह गई है। ऐसे में नियमानुसार मकान मालिकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।