Uncategorized

पुरुष नसबंदी पखवाड़े में सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


पुरुष नसबंदी पखवाड़े में सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से चल रहे पुरुष नसबंदी विशेष पखवाड़े के तहत आज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष का थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार – पुरुष सहभागिता से ही होगा सम्पन्न परिवार” निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि सारथी प्रचार वाहन शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों, महिलाओं हेतु उपलब्ध विकल्पों तथा इनके लाभ के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्रदान करेगा। वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश, पोस्टर, पैम्पलेट एवं वीडियो क्लिप के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल एवं प्रभावी प्रक्रिया है, जो सामान्य दिनचर्या को प्रभावित नहीं करती।
एडिशनल सीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने बताया कि मिशन परिवार विकास के अंतर्गत जनपद में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता गतिविधियों को गति दी जा रही है। सारथी वाहन भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, चौराहों और गांवों में पहुँचकर लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, उपलब्ध साधनों एवं भ्रांतियों के निवारण संबंधी जानकारी प्रदान करेगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरशद अहमद अंसारी ने बताया कि सारथी वाहन पर परिवार नियोजन एवं पुरुष नसबंदी से संबंधित सभी प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जिससे आमजन आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। सुरक्षित साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना तथा भ्रांतियों को दूर करना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ. अजीज़, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी , डीपीएम अरशद अहमद अंसारी, वरिष्ठ सहायक दिलीप चौबे, बबलू यादव , शुभम यादव , राजेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel