प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर

लंबित प्रकरणों का निराकरण करने व राजस्व वसूली तेज करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

 जांजगीर-चांपा 14 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदन प्रकरणों, डिजीटल हस्ताक्षर, भू-राजस्व वसूली, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, खाता विभाजन, व्यपवर्तन, फौती, आय, जाति, निवास, नक्शा-खसरा, अभिलेख दुरूस्ती, आरबीसी 6-4, वृक्ष कटाई अनुमति सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी समय-सीमा के बाहर वाले प्रकरणों का शीघ्र निराकरण संबंधितों को राहत पहुंचाएं। राजस्व प्रकरण के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
        बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व के कार्य महत्वपूर्ण है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए नामांतरण, बटवारा, सीमाकंन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु राजस्व अधिकारियों को फील्ड में उतरकर कार्य करने और पटवारियों के कार्यों में कसावट लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी करें। उन्होंने डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने, पटवारियों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त करने, लोक सेवा गांरटी अधिनियम और कोर्ट के प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में एंट्री करने संबंधी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Fri Apr 14 , 2023
जांजगीर-चांपा 14 अप्रैल 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री, कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर  (PPES-Polling Party Entry Software) में किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कल जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभाकक्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement