Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

कोंडागांव, 19 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में राजस्व के विभिन्न लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की राजस्व प्रकरणों का समाधान पूरी गंभीरता के साथ समय सीमा में करें। कलेक्टर ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 से 25 दिसंबर तक लगाए जाने वाले शिविर में राजस्व शिविरों के आयोजित कर राजस्व प्रकरणों के समाधान करने हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने आरबीसी के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए, जिससे संबंधितों को त्वरित राहत मिल सके। साथ ही नवीन राजस्व ग्रामों से संबंधित अभिलेख निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के न्यायालयवार लंबित राजस्व प्रकरणों और कार्यवाही की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को प्रकरण के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटिसुधार, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण पंजी, स्वामित्व योजना भूअर्जन, दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वहिदुर्रहमान शाह, कोण्डागांव एसडीएम श्री अजय उरांव, फरसगांव एसडीएम श्री अश्वन पुसाम एवं केशकाल एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक सहित सभी तहसीलदार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel