जालौन:कभी होती रही डकैतों के लिए कांबिंग, लेकिन अब चुनाव को लेकर बीहड़ में गूंजी भारी बूटों की थाप

कभी होती रही डकैतों के लिए कांबिंग, लेकिन अब चुनाव को लेकर बीहड़ में गूंजी भारी बूटों की थाप

🚔 विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ व कैलिया पुलिस ने किया रूट मार्च

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच। एक जमाना था जब इस डकैत बहुल इलाके में बदमाशों की खोज खबर के लिए फोर्स के भारी बूट बीहड़ों को रौंदते रहे। हालांकि अब भी बीहड़ों में भारी बूटों की थाप सुनाई दे रही है लेकिन अबकी दफा यह विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों में भरोसा जगाने के लिए है।
शुक्रवार को थाना कैलिया पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ कई गांवों में रूट मार्च किया। इसके अलावा बीहड़ों में भी बूटों की थाप सुनाई दी। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन और सीओ शाहिदा नसरीन की देखरेख में विधानसभा चुनावों के दौरान अमन व शांति बनाए रखने को लेकर कैलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में रूट मार्च निकाला जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी व जवान भी शामिल रहे। कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए कैलिया पुलिस चौबीसों घंटे तत्पर है। मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों को कड़ा संदेश देने को लेकर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव सलैया बुजुर्ग, चटसारी, कैलिया, बरहल, खुटैला, सामी, असूपुरा चौराहा, कूंड़ा, बरोदा कलां, पीपरी तिराहा, देवगांव आदि कई गांवों में रूट मार्च किया गया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी डर के दबाव में आए बिना अपना बहुमूल्य वोट जरूर डालें, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें, किसी को कहीं भी कोई आपत्तिजनक सामान या लावारिस हालात में कुछ भी मिले तो उसे छुएं नहीं बल्कि उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी जाए। सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट लीला देवी, निरीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता, नदीगांव एसएचओ अजीत सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा, उमाशंकर रावत, रामचंद्र वर्मा, अभिषेक सिंह, कमल नारायण सिंह, दीवान राजेंद्र द्विवेदी, सिपाही नवीन, शिवम, राहुल, भूपेंद्र, हरवीर सिंह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बच्चों एवं युवाओं ने 'क्षेत्रीय समस्याओं के लिए' मतदान करने की अपील की

Sat Jan 29 , 2022
बच्चों एवं युवाओं ने ‘क्षेत्रीय समस्याओं के लिए’ मतदान करने की अपील की 🎯 कोंच फिल्म फेस्टिवल द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन ‘मैं कोंच हूँ’ के तहत की सहभागिता रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्वबेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच। सिनेमा से इतर सामाजिक सरोकारों से भी वास्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement