हल्द्वानी: रहस्यमयी आग का रहस्य जाने पहुँचे आयुक्त, अब फोरेंसिक टीम जुटाएगी जांच के लिए नमूने,

स्लग – घर में लग रही रहस्मयी आग का रहस्य जानने पहुंचे आयुक्त, अब फॉरेंसिंक टीम जुटाएगी जांच के लिए नमूने

रिपोर्ट – जफर अंसारी

स्थान – हल्द्वानी

एंकर – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हल्द्वानी के एक रहस्यमयी घर में पहुंचे जो पिछले 1 महीने से दहशत के साए में जी रहा है। इस घर में एक के बाद एक विचित्र घटनाएं घट रही हैं अखबारों और मीडिया में खबर सुनने के बाद कमिश्नर दीपक रावत भी इस रहस्यमयी घर में पहुंचे और घर के लोगों से पूरी जानकारी जुटाई दरअसल हल्द्वानी का एक परिवार इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है मामला शहर के तल्ला गोरखपुर निवासी उमेश पांडे का मकान इन दिनों रहस्यमयी आग के लिए पहेली बनी हुई है। घर में बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद भी घर में जगह जगह बार-बार आग लग रही है ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है पूरे मामले में विद्युत विभाग और जिला प्रशासन इस रहस्यमई लगने वाली आग की जांच में जुटा हुआ है पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गया आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में लगे जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में घर में जगह जगह आग लग रही है। बंद लोहे अलमारी और बंद बेड के अंदर रखे कपड़े के अलावा बेड पर रखे गद्दों में भी आग लग गई। पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो गई है। यहां तक की बीते बुधवार को घर के बाहर रखे बिना विद्युत कनेक्शन कूलर में अचानक आग लग गई लगातार रुक रुक कर लग रही आज के बाद पूरा परिवार दहशत में है घर का पूरा सामान खाली कर बाहर को रख दिया है परिवार के सभी सदस्य पूरी रात जागकर आग लगने की घटना की चौकीदारी कर रहे हैं परिवार का कहना है कि अचानक धुआं और जलने की बदबू आ रही है जिसके बाद परिवार के सदस्य दौड़कर आपको बुझा रहे हैं जिससे पूरा परिवार दहशत में है। इस मामले में विद्युत विभाग घर का विद्युत कनेक्शन काटकर घर में अर्थ भी लगवाया लेकिन अर्थ लगने के बाद भी फिर से अचानक घर में आग लग गई। लगातार हो रही घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी अब पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस इस रहस्यमई घटना को जांच में जुटी हुई है।अब मौके पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूरे घर का स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के लोगों से बात की जिसके बाद उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि घर में आग लगने के कारणों को तलाशा जाए, यदि फिर भी पता नहीं चलेगा तो अन्य प्रकार की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा।

बाइट – दीपक रावत, कुमाऊं आयुक्त

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: मेयर साहब की निकाली शव यात्रा,

Wed Nov 30 , 2022
स्लग – मेयर साहब की शव यात्रा निकाली..सर मुंडवाया और किया पिंडदान…अपनी मांगों पर अड़े सफाई कर्मी रिपोर्ट – जफर अंसारी स्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल जारी है। पिछले 5 दिनों से सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement