प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सृजनात्मकता व रचनात्मकता का होता है विकास : प्रो. महासिंह पूनिया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
केयू में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन 2025 कार्यक्रम 26 अक्टूबर से।
केयू जनसंचार संस्थान द्वारा लघु फिल्म, ब्रांड डिजाइन, मीम सृजन, 3डी सीन डिजाइन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी करेंगे प्रतिभागिता।
कुरुक्षेत्र, 24 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में 26 व 27 अक्टूबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में सृजनात्मकता व रचनात्मकता का विकास होता है। संस्थान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने से विद्यार्थियों में जहां जीतने की भावना पैदा होती है वहीं योजनात्मक ढंग से किस प्रकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, यह आत्मविश्वास जागृत होने के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ने के कौशल का भी विकास होता है।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस पर संस्थान में लघु फिल्म, ब्रांड डिजाइन, मीम सृजन, 3डी सीन डिजाइन, हाथ से बने पोस्टर, डिजीटल पोस्टर, बीजीएमआई गेम, फेस पेंटिंग, रंगोली, प्रायोगिक आर्ट सहित रील बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिनमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। वहीं इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को 27 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा विशेष रूप से पुरस्कृत करेंगे।
निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को एनीमेशन एवं डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपनी सृजनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने और नई तकनीकों से परिचित होने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस न केवल सृजनात्मकता का उत्सव है, बल्कि यह विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर एनीमेशन उद्योग की नवीन तकनीकों और संभावनाओं से परिचित कराता है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस विद्यार्थियों के लिए अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को एक मंच पर प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट अवसर है। इस तरह के आयोजन न केवल सीखने की प्रक्रिया को सशक्त बनाते हैं बल्कि विद्यार्थियों को एनीमेशन उद्योग की वैश्विक प्रवृत्तियों से भी जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन संस्थान में नवाचार, सृजनात्मकता और मीडिया प्रौद्योगिकी के नए आयामों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और मीडिया प्रौद्योगिकी के नए आयामों को समझने की प्रेरणा मिलेगी।




