फिरोजपुर मंडल में महिला कर्मचारियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 17 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर मंडल द्वारा भारत सरकार के “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिला रेलकमियों के लिए दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श, ब्लड प्रेशर, मधुमेह व स्तन, गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर की स्वनिरिक्षण एवं जांच हेतु वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत चिकित्सा विभाग की मोबाइल टीम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जाकर महिला रेलकमियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे।
इसी कड़ी में, आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय फिरोजपुर, मंडल चिकित्सालय फिरोजपुर तथा कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल के मार्गदर्शन में महिला रेलकमियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. नवप्रीत द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में, डॉ. सोनम तथा डॉ. हितेंद्र द्वारा मंडल चिकित्सालय में तथा डॉ. राजवीर देबानिया द्वारा कोटकपूरा में महिलाओं की स्वास्थ्य एवं सामान्य बीमारी हेतु परामर्श दी गई। यह स्वास्थ्य जांच शिविर महिला कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, ताकि उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें। इन जाँच शिविरों में 77 महिला कर्मियों ने जांच कराई।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिला रेलकर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखना है।




