उत्तराखंड: मंत्री के सामने युवक की पिटाई पर भड़की कांग्रेस,

सागर मलिक

देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में सरेआम मार पिटाई का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और वीडियो उत्तराखंड में वायरल होने लगा है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने ही कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मूकदर्शक बने हुए हैं।जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस घटना की तीखे शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेकर जो मंत्री जनता की रक्षा की सौगंध खाते हैं, उन्हीं के सामने गरीब जनता की पिटाई हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले और कोई नहीं बल्कि भाजपा के ही नेता इसमें संलिप्त हैं।

करन माहरा ने कहा कि गणेश जोशी की सच्चाई से पूरा प्रदेश वाकिफ है। उन्होंने जिस तरह से अंसल ग्रीन वैली में अपने पार्षदों से एक व्यापारी के घर पर हमला करवाया, उस दिन सत्ता का दुरुपयोग देखने को मिला है। लेकिन अफसोस की बात है कि जिस व्यापारी के घर पर हमला किया गया, उसी पर धारा 307 लगा दी गई। माहरा ने मंत्री की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री मूकदर्शक बने रहे। बेहतर होता है कि वह इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेते।

देहरादून गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार का एक वीडियो खूब वायरल है। आरोप है कि एक युवक ने कई दुकानों का सामान उठा लिया। इसके बाद इस युवक ने मारपीट भी की। वीडियो में युवक दुकानदारों पर भी वार करता दिखा। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी ये युवक कैबिनेट मंत्री की ओर भी बढ़ा। युवक ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमले का प्रयास किया। इसके बाद लोगों ने युवक को कैबिनेट मंत्री के सामने ही पीट दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इमरान बताया है। इमरान बिजनौर का रहने वाला है। पहली नजर में हमलावर इमरान मानसिक बीमार लग रहा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर पत्रकार संगठन ने डीएम आफिस पहुंच कर सौंप ज्ञापन

Sat Jun 3 , 2023
मेहनगर में पत्रकार के साथ नायब तहसीलदार के अभद्र व्यवहार पर डीएम आफिस पहुंच कर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के पत्रकार जयनारायण शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय सहित संगठन के पत्रकारों व अन्य क्षेत्रीय […]

You May Like

advertisement