Uncategorized

सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने घोषित की कमेटियां, जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारियां

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : कांग्रेस पार्टी के सृजन अभियान के तहत सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष और जिला महासचिवों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक पार्टी की पकड़ बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय रहें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएं। उन्होंने कहा कि सृजन अभियान का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन में नई ऊर्जा का संचार करना है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बिहार में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों पर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने वोट लिस्ट में हेरफेर कर कई वोटरों के नाम काट दिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस गड़बड़ी को उजागर कर बेमानी ताकतों का असली चेहरा जनता के सामने ला दिया है। “यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है, और कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाएगी,” जिलाध्यक्ष ने कहा।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगामी अभियानों में पूरी सक्रियता से भाग लेंगे। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा .जिला उपाध्यक्ष उल्फत सिंह. जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान . जिला उपाध्यक्ष सुरेश वाल्मीकि. जिला महासचिव मुकेश वाल्मीकि . जिला महासचिव सुरेश दिवाकर. जिला महासचिव पाकीजा खान . कोषाध्यक्ष कमरुददीन सैफी . रफत आलम खां. श्याम स्वरुप गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel