हरियाणा पैवेलियन में शिल्पकारों को मिल रही विशेष पहचान

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 3 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर लगाए गए हरियाणा पवेलियन में शिल्पकारों को विशेष पहचान मिल रही है। शिल्पकार मनजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा पैवेलियन में आने वाले पर्यटकों उनके द्वारा बनाए गए मिट्टी की घरेलू एवं विशेष त्योहार पर उपयोग में आने वाली वस्तुओं की सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनीपत के रहने वाले शिल्पकार मनजीत सिंह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में उर्दू विषय (अंशकालिक) में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत है। उन्होंने बताया जीवन में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कौशल है तो आप कौशल को व्यवसाय के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज भी मिट्टी के बर्तन तैयार करते थे तथा इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए वे भी शिक्षण के साथ-साथ समय निकालकर मिट्टी के बर्तन भी बनाते है तथा इस कौशल को सीखने के लिए लोगों को प्रशिक्षण भी देते हैं।
शिल्पकार मनजीत ने कहा कि हरियाणा पैवेलियन में कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल रहा है। कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें खूब कदरदान मिल रहे हैं। युवा पीढ़ी देखने में ही नहीं बल्कि स्वयं करके देखने का आनंद ले रहे है। जब वे चाक पर मिट्टी को सुंदर रूप देते हैं तो बहुत से दर्शक उसे देखने में रूचि दिखाते हैं।




