Uncategorized

साइबर क्राइम ब्रांच को मीली बड़ी कामयाबी शिक्षक भर्ती में लाखों की ठगी करने वाला फर्जी BSA गिरफ्तार

आजमगढ़ । थाना साइबर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दबोच लिया है। खुद को बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए बताकर ईसीसीई शिक्षक पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के नाम पर यह आरोपी अभ्यर्थियों को जाल में फंसाता था। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और अहम डिजिटल सबूत बरामद किए हैं।
साइबर क्राइम थाना जनपद आजमगढ़ पुलिस ने ईसीसीई शिक्षक पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले एक अन्तरजनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त खुद को आजमगढ़ का बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बताकर अभ्यर्थियों से दस से चालीस हजार रुपये तक की रकम ऐंठ रहा था। इस मामले में थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।विवेचना के दौरान साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभियुक्त राम सिंह पुत्र स्व. शिवगरुण, निवासी नैका महीन, झूसी, प्रयागराज (वर्तमान पता: बंदीपड्डी चौराहा, भवरगढ़, धन्नूपुर, हंडिया, प्रयागराज) को गुरुवार को कस्बा पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
मोबाइलों की जांच में फर्जी ई-मेल आईडी, व्हाट्सएप प्रोफाइल, ईसीसीई शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची, टेलीग्राम ग्रुप के स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन बताया आगे जांच पड़ताल की जा रही है और जल्दी गिरफ्तारी कर अभियुक्ततो पर कार्रवाई की जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel