मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नशा मुक्त हरियाणा के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी साइक्लोथॉन : महावीर प्रसाद

साइक्लोथॉन यात्रा पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर से शुरू होकर द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम पर होगी समाप्त,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों के साथ चलाएंगे साइकिल।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 30 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नशा मुक्त हरियाणा के विजन को पूरा करने में साइक्लोथॉन यात्रा अपनी अहम भूमिका अदा करेगी। इस साइक्लोथॉन का आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने साइक्लोथॉन कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। साइक्लोथॉन यात्रा में स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री स्वयं भी साइकिल चलाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद पुरुषोत्तमपुरा बाग, ब्रह्मसरोवर, द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम का दौरा किया। साइक्लोथॉन यात्रा पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर से शुरू होकर द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस यात्रा के माध्यम से खेल युक्त नशा मुक्त हरियाणा, मेरा कुरुक्षेत्र मेरा अभिमान, हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि साइक्लोथॉन में स्कूली बच्चे और खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए साइकिल चलाएंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं भी साइकिल चलाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो इस यात्रा में साइकिल के साथ स्कूल बच्चों और पीटीआई अध्यापकों को शामिल करेंगे। इसी तरह डीएसओ को सभी नर्सरियों व खेल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम में लाना सुनिश्चित करेंगे। साइक्लोथॉन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पैचवर्क कार्य अच्छे से करवाया जाए। किसी भी साइकिल चलाने वाले को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने वालों के लिए पीने के पानी का भी प्रबंध किया जाना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि साइक्लोथॉन से पूर्व पुरुषोत्तमपुरा बाग व ब्रह्मसरोवर पर हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की जाएगी। इस कार्य के लिए नगर परिषद और जिला परिषद की तरफ से डस्टबिन, मास्क, ग्लब्ज, झाडू, हाथ रेहड़ी, जॉकेट सहित अन्य सामग्री व उपकरण उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही सफाई कर्मियों, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी वर्करों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र में 11 सप्ताह के लिए स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है।
इस मौके पर डीएमसी अमन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, पीडब्ल्यूडी एसडीओ कमल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।