Uncategorized
दबंग की गुंडई महिला के बेटे को साइकिल चलाने पर धमकी, SSP से न्याय की गुहार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भोजपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला विमला देवी पत्नी लक्ष्मी नरायण ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसके नाबालिग बेटे को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने सड़क पर साइकिल चलाने को लेकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा सड़क पर सामान्य रूप से साइकिल चला रहा था, तभी स्थानीय दबंग ने उसे रोका और बिना किसी वजह के मारपीट पर उतर आया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो दबंग ने उसे और उसके परिवार को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वह पहले भी इस व्यक्ति की दबंगई से परेशान रही है लेकिन अब बच्चे को निशाना बनाना बेहद खतरनाक और असहनीय है। घटना से डरे-सहमे परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा है।