दलबीर मालिक बने पत्रकार एकता संघ के प्रदेश के मुख्य संरक्षक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 12 मार्च : पत्रकार एकता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 17 स्थित संघ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी वालिया व प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर भटनागर एवं जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी वालिया के निर्देशानुसार दलबीर मलिक को जिला मुख्य संरक्षक से प्रदेश मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया। दलबीर मालिक ने प्रदेशाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व संगठन द्वारा सौंपा गया है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। इसके साथ ही जिले की कार्यकारिणी में भी फेरबदल करते हुए जिला प्रधान सुरेन्द्र कौशिक ने सूरज कमल सेठ को संगठन सचिव से प्रचार सचिव एवं अनिल वर्मा को प्रचार सचिव से संगठन सचिव बनाया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने तीनों पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर भटनागर ने कहा कि पत्रकार एकता संघ हरियाणा इकाई पत्रकारों के हित लिए सरकार से मांग करेगी कि
हरियाणा मे पडने वाले सभी टोल पत्रकारों के लिये निशुल्क किये जाए, प्रेस कार्ड या संगठन का कार्ड दिखाने पर पत्रकारों को टोल से निशुल्क जाने दिया जाय, जिले के सभी शासकीय , अशासकीय विभागों में समाचार संकलन में अपेक्षित सहयोग सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा किया जाए, पत्रकारों की बात को गंभीरता से सुना जाए, समाचार पत्र में प्रकाशित, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चली खबर को संज्ञान लेकर यथोचित कृत कार्यवाही अमल में लायी जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून अति शीघ्र लागू किया जाए। जिससे पत्रकार सही आईने के रूप में कार्य कर सकें। पत्रकारों का मानदेय निर्धारित कर पेंशन की भी व्यवस्था की जाय, समाचार संकलन के द्वारा यदि कोई सरकारी, अर्द्ध सरकारी अधिकारी / कर्मचारी बाधा पहुंचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया संविधान का चौथा स्तम्भ है इसे मजबूती प्रदान की जाए जिससे हर व्यक्ति को न्याय मिल सके, ईमानदार, कर्मठ अधिकारियों / कर्मचारियों का मान बढे और कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहने वालो का मान मर्दन हो सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज अनेक चुनौतियां हैं, पत्रकारिता का स्वरूप लगातार बदल रहा है. पत्रकार एकता संघ मीडियाकर्मियों की बुलंद आवाज बनेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक नें कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दिए गए दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश मुख्य संरक्षक दलबीर मालिक, महासचिव गुलशन ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजकुमार कौशिक, ऑडिटर राजेश भटनागर, संगठन सचिव अनिल वर्मा उपस्थित रहे।
बैठक के अवसर पर पत्रकार एवं पदाधिकारी