Uncategorized

नारनौल के वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला घोर निंदनीय : डॉ. इन्दु बंसल

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर दिल्ली जंतर – मंतर पर होगा महाधरना।

नारनौल, (प्रमोद कौशिक) 19 जनवरी : महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में पत्रकारिता जगत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। महेंद्रगढ़ दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार बलवान शर्मा पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया है। उक्त हमले की घोर निंदा करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने पीड़ित पत्रकार को न्याय की मांग करते हुए हमलावरों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार हमले के दौरान हमलावरों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है, जिनमें से कुछ हमलावर घर के अंदर घुसे, जबकि बाकी आरोपी घर के बाहर पहरा देते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर एक काली गाड़ी भी देखी गई है। हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार बलवान शर्मा को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही नौरनोल एसपी पूजा वशिष्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित पत्रकार से फोन पर बातचीत कर हमलावरों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
डॉ. बंसल ने कहा नौरनोल के पत्रकार पर किया गया यह हमला अत्यंत निंदनीय है। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा इस घटना की घोर निंदा करते हुए पीड़ित पत्रकार के लिए न्याय की मांग करता है।
डॉ. बंसल ने कहा देश प्रदेश में रोजाना पत्रकारों के साथ इस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं। इस लिये पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना अति आवश्यक है। पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करवाने की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा बहुत जल्द दिल्ली जंतर मंतर पर महाधरना देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel