देहरादून: सी.जी.एच.एस पंचायत का आयोजन हुआ,

सेवा सिंह

सी जी एच एस पंचायत का आयोजन जी एम एस रोड स्थित दून सी जी एच एस में हुआ

देहरादून।  जी एम एस रोड़ स्थित दून सीजीएचएस सभागार में "सीजीएचएस पंचायत" का आयोजन अपर निदेशक एंव प्रभारी डा.जानकी जंगपांगी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें  दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बी एस नेगी एंव महासचिव एस एस चौहान ने 55 हजार लाभार्थियों की ओर से प्रशासन के शिथिल एंव अक्षम रवैये पर रोष जताते हुए प्रमुख मुद्दों व मांगो को उठाया जिनमें स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र 1व 2 में इन्डेट मेडिसिन की पूर्ण व विधिवत आपूर्ति बहाल करने,55 हजार लाभार्थियों के सापेक्ष वेलनेस सेंटर्स की भारी कमी को दूर करने,सर्वे चौक स्थित केन्द्र के भूखंड पर वेलनेस सेंटर व लेबोरेटरी खोलने, हाथीबड़कला में सर्वे डिस्पेंसरी व रायपुर में ओएफडी अस्पताल को सीजीएचएस में विलय करने, हल्द्वानी, श्रीनगर व हरिद्वार में वेलनेस सेंटर खोलने,जर्जर भवनों की मरम्मत करने,सरकार द्वारा प्रदत्त आयुर्वेदिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने, स्टाफ व डाक्टरों की शार्टेज दूर करने,अस्पतालों में वार्डों की संशोधित पात्रता लागू करने एंव सभी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने आदि प्रमुख थी जिनका एक ज्ञापन भी मंत्रालय को प्रेषित किये जाने हेतु  अपर निदेशक को सौंपा गया!अपर निदेशक ने मामले में प्रभावी कार्यवाही का आश्वसन दिया!      पंचायत में उपस्थित पैनल अस्पतालों के अधिकारियों ने भी अपने विषय रखे एंव AD & CMOs से वार्ता की! अधिकृत केमिश्ट से भी सवाल किये गये! कार्यक्रम की प्रथम पहल सफल रही! कार्यक्रम में तीनों सीएमओ डा. वचन सिंह, डा.शिवानी शर्मा,डा. स्मिता रावत सहित एसोसिएशन पदाधिकारी एन एन बलूनी, एम एस रावत, के एस बंगारी,आर डी सेमवाल, एच एस काला आदि ने भी मुद्दे उठाये।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नकल रोधी कानून लागू, गर्वनर ने दी मंजूरी,जज की निगरानी में होगी पटवारी भर्ती परीक्षा की जाँच,

Sat Feb 11 , 2023
सागर मलिक देहरादून: बेरोजगार संघ की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बाद राज्य सरकार ने फैसला किया है कि पटवारी भर्ती पेपर लीक की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाएगी। उधर, राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने नकलरोधी कानून के अध्यादेश को मंजूरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement