उत्तराखंड: यूथ बॉलीबाल प्रतियोगिता: बालिका वर्ग में देहरादून का फाइनल में प्रेवश..

बालिका वर्ग में देहरादून का फाइनल में प्रवेश
19 वीं राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में देहरादून ने टिहरी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया, दुसरा सेमीफइनल मैच चमोली एवं पिथौरागढ़ के मध्य आज खेला जायेगा, बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कालेज, उधमसिंह नगर, देहरादून एवं हरिद्वार ने सेमिफ़ाइनल में प्रवेश किया l
बालिका वर्ग का मैच पवेलियन मैदान मे देहरादून एवं टिहरी के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून ने टिहरी को 18 – 25, 25 – 19 एवं 28 – 26 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया l अन्य मैचों में देहरादून ने बागेश्वर को 25 – 11, 23 – 25 एवं 25 – 10 से हराया उधमसिंह नगर ने ओ आई एम जी को 25 -5, 25 -15 से हराया l बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कालेज ने उतरकाशी को 25 – 21,25 – 18 से हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 25 – 20,,25 – 20 से हराया, जबकि स्पोर्ट्स कालेज, उधमसिंह नगर, देहरादून एवं हरिद्वार ने अपने अपने मैच जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
आज मोके पर एसोसिएशन के सरक्षक सेवा सिंह मठारु, सचिव हेम पुज़ारी, आशुतोष सेमवाल, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, देहरादून सचिव अजय उनियाल, नितिन वालिया आर्गेनिज़र,, बॉबी खर्कवाल, समन्वयक दीपक डंगवाल , संजीव डोभाल, गोपाल आदि उपस्थित थे l देहरादून सचिव अजय उनियाल ने बताया कि फाइनल मैच दोपहर 2.0 से खेला जायेगा l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला सबसे बड़े पार्क की सौगात देने की तैयारी में,

Sat Nov 27 , 2021
हल्द्वानी : कुमाऊं की सबसे हाट हल्द्वानी सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा जाने की तैयारी कर रहे मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला शहर को सबसे बड़े पार्क की सौगात देने की तैयारी में हैं। डेढ़ करोड़ की अधिक की लागत से संवर रहे पार्क का कार्य युद्ध स्तर पर चल […]

You May Like

advertisement