दिल्ली के सीएम बोली बिहार की जनता जानती है, नायक कौन है और खलनायक कौन है

अजय कुमार
रोहतास (बिहार)। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान डेहरी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब अपने हित और भविष्य को अच्छी तरह समझती है और वे वही सरकार चुनेंगी, जिसने वास्तव में राज्य की प्रगति के लिए काम किया है। रेखा गुप्ता ने कहा की राज्य का विकास केवल मोदी जी के नेतृत्व और नीतीश जी की सरकार में ही संभव है।
अपने संबोधन में रेखा गुप्ता ने बिना नाम लिए महागठबंधन और उसके नेताओं पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सिर्फ भीड़ इकट्ठा करते हैं, तीखे भाषण देते हैं और जनता की भावनाओं को भड़काते हैं, लेकिन असल समय आने पर जनता को छोड़कर विदेश चले जाते हैं।
उन्होंने कहा, “जो जनता को भड़काते हैं, अनाप-शनाप बोलते हैं, नफरत फैलाते है। मैं उन्हें बता दूं कि यह बिहार है। यहां जनता के दिलों पर राज करने वाला ही जननायक होता है। चुनाव खत्म होते ही ऐसे नालायक लोग विदेश छुट्टियां मनाने जाते है। जनता अपने हित को पहचानती है। कौन नायक है, कौन खलनायक और कौन नालायक जनता सब जानती है। मुख्यमंत्री ने बिहार के शेरघाटी औरंगाबाद डेहरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया और उन्हें जिताने की अपील मतदाताओं से की। सभा को एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिह सांसद अरुण भारती सहित आदि ने संबोधित किया।




