दिशा पब्लिक स्कूल में लगाया दांतों का चैकअप कैंप

दिशा पब्लिक स्कूल में लगाया दांतों का चैकअप कैंप

जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल के डाक्टरों द्वारा किया गया चैकअप

खाना खाने के बाद भी हमें ब्रश करना चाहिए: डारेंक्टर सतिंदर पाल सिंह

फिरोज़पुर, 14 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फिरोज़पुर के गाांव बगे के पीपल में स्थित दिशा पब्लिक स्कूल में दांतों का चैकअप कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल पीमरदीप कौंर ने बताया कि यह कैंप जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल द्वारा बच्चों के दातों का चैकअप किया गया। प्रिंसीपल ने कहा कि जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल से ड़ा गुरिंदर, ड़ा आनद ठाकूर, ड़ा नवनीत कौर, ड़ा मनप्रीत कौर द्वारा स्कूल की छोटी क्लासों से लेकर बड़ी क्लासों तक बच्चों के दातों का चैकअप किया गया। इस मौके पर स्कूल के डारेक्टर सतिंदर पाल सिंह ने बच्चों को दांत खराब कर देने वाली मीठी चीजों से बचने और चॉकलेट व टॉफी का कम सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम रोजाना जिदगी में दिन में केवल एक बार ही ब्रश सुबह करते हैं, जबकि खाना खाने के बाद भी हमें ब्रश करना चाहिए, क्योंकि खाने के कुछ पदार्थ हमारे दांतो के बीच रह जाते हैं जिनका बाहर निकलना बेहद जरूरी होता है। अगर यह दांतों के बीच रह जाएंगे तो कीटाणु बनकर हमारे दांतों को खराब करेंगे। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से डाक्टरों की टीम को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्मृती, मृदुल, प्र्रज्ञा, जैनीश, परभ्रम, अरविंदर आदि समूह स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन सरोकार के साथ सरकारी खर्चों पर नजर रखना भी विधायकों की जिम्मेदारी : विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

Wed Dec 14 , 2022
जन सरोकार के साथ सरकारी खर्चों पर नजर रखना भी विधायकों की जिम्मेदारी : विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पीआरएस के वार्षिक सम्मेलन में हरियाणा में हुए विधायी सुधारों की चर्चा। नई दिल्ली, 14 दिसंबर :देश की राजधानी नई दिल्ली के […]

You May Like

Breaking News

advertisement