श्री गणेश भगवान का जन्मोत्सव धूम धाम से भक्तों ने मनाया : डॉ. सुरेश मिश्रा

श्री गणेश भगवान का जन्मोत्सव धूम धाम से भक्तों ने मनाया : डॉ. सुरेश मिश्रा
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी: श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली (कुरुक्षेत्र ) के पीठाधीश ज्योतिष व वास्तु आचार्य डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि
श्री गणेश जन्मोत्सव को भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति से मनाया गया। श्री गणेश जन्मोत्सव हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। वेदों और पुराणों के अनुसार भगवान श्री गणेश का जन्म गणेश चतुर्थी पर हुआ था।
भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं I चतुर्थी तिथि को ही विघ्नों का नाश करने वाले और ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी I भगवान गणेश भक्तों की पुकार तुरंत सुनते हैं और मनचाहा वरदान भी देते हैं I
श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के पुजारी पण्डित राहुल मिश्रा ने गणेशोत्सव में प्रतिदिन प्रातः काल और सायं काल में भक्तों से संकल्प करवाया और भगवान गणेश के वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई। भगवान गणेश को धूप, दीप, फूल, फल, मोदक, वस्त्र, अर्पित किए और आरती की गई। प्रतिदिन श्रद्धा भक्ति पूर्वक भक्तों ने कीर्तन किया। विशेष प्रसाद में मोदक रखें क्योंकि भगवान गणेश को मोदक काफी प्रिय है। भक्तों ने प्रसाद लिया
गणेश महोत्सव की सम्पूर्ण पूजा के बाद श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
समस्त विश्व कल्याण हेतु भगवान श्री गणेश और मां दुर्गा का संकीर्तन सुमित्रा पाहवा,भक्त सुशील तलवाड़, संगीता तलवाड़,पायल सैनी, ऊषा शर्मा,अनु पाहवा , निशा,कोमल, पूजा, सरोज, राजकली व शिमला धीमान और छोटे बच्चों के साथ सभी भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव पूर्ण किया I
डॉ. मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म में प्रतिदिन सुबह और रात्रि अपने गुरु और भगवान की पूजा करनी चाहिए और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद लगाए और सभी परिवार वाले श्रद्धा से खाएं तो परिवार में सुख शांति भगवान की कृपा से बनी रहती है।
माता पिता, बुजुर्गों , ब्राह्मणों और जीव जंतुओं की सेवा और गरीबों की सेवा निष्काम भावना से प्रतिदिन करनी चाहिए I