श्री शिरड़ी सांई मंदिर में भक्तों ने की सांई पूजा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 20 जनवरी : श्री शिरड़ी सांई मंदिर में वीरवार को साईं गाथा के दौरान भक्तों को बताया गया कि मानव का जीवन चाहे पारिवारिक हो, धार्मिक हो अथवा आध्यात्मिक, उन सबकी नींव सत्य पर ही टिकी हुई है। शिरड़ी साईं मंदिर संघ के अध्यक्ष डा. विजय शर्मा ने कहा कि सच्चा व्यक्ति ही अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होता है। ईमानदार व्यक्ति ही विश्वास का पात्र बनकर समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। ऐसा व्यक्ति अपनी विश्वसनीयता के कारण सबकी दृष्टि में मान-सम्मान का पात्र बना रहता है। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा जो दिन-भर चला। प्रवचनों के बीच-बीच में भक्तों ने ओम सांई राम का उद्घोष किया। सायं को हुई आरती में कतारबद्ध होकर लोगों ने सांई दर्शन किए और धूनीमाई की परिक्रमा की। इस अवसर पर पुजारी विजय दत्त शर्मा, श्याम सुदंर सेठी, परविन्द्र मनचंदा, राजेश्वर, सुरेश कुमार, प्रवीण शर्मा, रमण बंसल, यश अरोड़ा, सत्य प्रकाश, धीरज मैहता, तरूण ढींगढ़ा, गगनदीप ढींगड़ा, गौरव गर्ग, अनिल अरोड़ा, ममता अरोड़ा और कमलेश आदि शामिल रहे।
श्री शिरड़ी सांई मंदिर की आरती में शामिल हुए श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्ण धाम में महारुद्र यज्ञ में बताई शिव गायत्री महिमा

Thu Jan 20 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री कृष्ण धाम में विश्व कल्याण और करोना महामारी निदान के लिए चल रहा भगवान शिव का महारुद्र यज्ञ। कुरूक्षेत्र, 20 जनवरी : श्री महाभारतीय संस्कृति अनुसंधान न्यास कुरूक्षेत्र द्वारा वीरवार को कृष्णा धाम में हवनात्मक महारुद्र यज्ञ के तीसरे दिन […]

You May Like

Breaking News

advertisement