डीआई जी /एसएसपी अखिलेश चौरसिया व्दारा नेशनल रेनबो ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन एवं वर्कशॉप का उद्घाटन हुआ फीता काटकर

डीआई जी /एसएसपी अखिलेश चौरसिया व्दारा नेशनल रेनबो ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन एवं वर्कशॉप का उद्घाटन हुआ फीता काटकर

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : टैलेंट अकैडमी बरेली के द्वारा 10th नेशनल रेनबो ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन एवं वर्कशॉप का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार चौरसिया के शुभ हाथों से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया गैलरी में चित्रकारों की भीड़ ल गी रही और आप लवर लोगों का तांता लगा रहा मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार चौरसिया ने लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि की टैलेंट आर्ट अकैडमी आगे भी ऐसी चित्रकला प्रदर्शनी लगाते रहे मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि के सामने लाइव डेमो लखनऊ से आए चित्रकार मोहम्मद इशाक ने अपने थम से लैंडस्केप बनाया यह ब्रश का प्रयोग नहीं करते हैं यह चित्र 9 मिनट में पूरी पेंटिंग बनाकर तैयार की गई सभी ने उनकी सराहना की गैलरी में लगे चित्रों मैं प्रीति राजपूत के चित्र मैं बकरी के बच्चे को दूध पिलाते हुए एक मां को दिखाया की मां अपने बच्चों और बकरी के बच्चों में कोई भेद नहीं करती आयोजक शिब्ली खान ने अपने चित्रों में दिखाया कि भारतीय फोक आर्ट जो लोग भूल चुके हैं इस आठ को जिंदा रखने का संदेश दिया कि जो हमारी संस्कृति है अहमदाबाद से आए 85 वर्ष के नट्टू मकवाना ने कबूतरों के द्वारा शांति का संदेश दिया जोधपुर से आय चित्रकार हरि सिंह भाटी ने अपने चित्रों में रानी लक्ष्मीबाई के द्वारा लड़े गए युद्ध युद्ध को दिखाया गया अहमदाबाद आए चित्रकार अनिल श्रीमाली गौरैया के विलुप्त होते हुए दिखाएं लखनऊ से आई चित्रकार हरिमोहन ने चिड़ियों के द्वारा बनाए गए घोसले को एक इंजीनियर का रूप दिया डॉ हेमंत कुमार पंड्या इंसान और पक्षियों के प्यार को दिखाया अहमदाबाद से रत्नाकर बाविस्कर ने रंगो द्वारा प्रकृति में कितने रंग हैं अगर इस प्रकृति में रंग नहीं होते तो क्या होता डॉ रागिनी ने भारत को राम राज्य की ओर बढ़ते हुए कदम को दिखाया आयोजक चित्रकार शिवली खान ने बताया कि यह चित्रकला प्रदर्शनी तीन दिवसीय है यह 11 से 13 फरवरी तक रहेगी इस मौके पर चित्रकार हरिमोहन मोहम्मद इसहाक हरि सिंह भाटी लट्टू मकवाना रत्नाकर बाविस्कर अनिल श्रीमाली अंकित सक्सेना कनीज जेनब अनीश प्रियंका सोनकर रुचि तिवारी आदि चित्रकार मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना और चौकी इंचार्ज निलंबित तथा सीबीगंज इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Sat Feb 11 , 2023
थाना और चौकी इंचार्ज निलंबित तथा सीबीगंज इंस्पेक्टर लाइन हाजिर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली। एसएसपी/ डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने अवैध खनन रोकने में नाकाम सीबीगंज इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। एसएसपी के इस एक्शन […]

You May Like

Breaking News

advertisement