वाणिज्य विभाग में शिक्षकों के साथ की भारतीयता विषय पर चर्चा

वाणिज्य विभाग में शिक्षकों के साथ की भारतीयता विषय पर चर्चा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संयोजक ए विनोद जी का बरेली प्रवास रहा। इस प्रवास में आपने बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग में शिक्षकों के साथ शिक्षा में भारतीयता विषय पर चर्चा की। तथा बताया कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, चरित्र निर्माण, सांस्कृतिक मूल्यों का निर्माण करना है। शिक्षकों को न्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस बैठक में न्यास के क्षेत्रीय संयोजक अलंकार शर्मा , क्षेत्रीय संयोजक चरित्र निर्माण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, डॉ भूपेन्द्र सिंह , डॉ मनु प्रताप संयोजक शिक्षा संस्कृति उपन्यास बृज प्रान्त , डॉ विवेक कुमार, सहसंयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास वृज प्रान्त, डॉ योगेश शर्मा , डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी , डॉ दिनेश प्रताप , प्रेम मौर्य सहित २८ शिक्षक उपस्थित रहे।