Uncategorized
(चाय पर चर्चा)आज 98 वर्ष के साधु राम पाल जी से आशीर्वाद लेते हुए

उत्तराखंड देहरादून
(चाय पर चर्चा)आज 98 वर्ष के साधु राम पाल जी से आशीर्वाद लेते हुए,
देहरादून: बाजारवाला के राजेश्वरी कालोनी में आज एक पाल परिवार के साथ चाय पर चर्चा करते हुए, परिवार के मुखिया श्री साधु राम पाल जी की उम्र 98 साल की हो गई है, आज उनके परिवार के साथ धर्मपुर विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए समाज सेवी सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी और समाज सेवी श्री राम कृष्ण चौहान जी और श्री राजा राम नौटियाल जी और जय कुमार पाल और उनकी बहु श्री मति अनु रानी पाल और अन्य लोग शामिल हुए,