बलिया :वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा जिला चिकित्सालय में मैट्रेस आदि का वितरण

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया/वर्ल्ड विजन इंडिया, बलिया एडीपी के द्वारा कोविड19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव के लिए बलिया जिले को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 लीटर छमता का 06 पीस,पीपीई किट 180 पीस,एन95 मास्क 450 पीस, ग्लब्स 450 पीस,पल्स ऑक्सिमिटर 10 पीस, इंफ्रारेड थर्मामीटर 05 पीस,सेनिटाइजर100 एम एल का 450 पीस,फ्लोर क्लीनर 01 लीटर का 10 पीस और 06 सेट बेड, तकिया कवर सहित, चादर, मैट्रेस आदि सभी सामान मुख्य अतिथि माननीय मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला के हाथों से मरीजो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी पी सिंह को सुपूर्त किया गया, इस अवसर पर मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि करोना महामारी से बचाव कार्य में संस्था के माध्यम से जो सामग्री जिला अस्पताल को सहयोग के रूप में दी गई हैं, निष्चित रूप से जनपद के लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सहायक होगी,इस दौरान राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सचिव रजनीकांत सिंह ने कहा कि करोना काल में इस तरह के सहयोग से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो लोग इसका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है,इस दौरान वर्ल्ड विजन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि ये सभी सामग्री को जिला अस्पताल को उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि जनपद के लोगो को करोना महामारी से ठीक करने में सहायता प्रदान किया जा सके ,इस दौरान मुख्य रूप से चंद्र प्रताप वर्मा, टेरेंस चार्ल्स मोहन,निधिन कुमार ,ज्ञान प्रकाश,बिरभा भारती, थोट्रे मुविवा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार सिंह, सचिव,माँ सुरसरी सेवा संस्थान ,कथरिया ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद शाह का निधन,शोक में डूबा अधिवक्ता संघ

Sat Jun 12 , 2021
संवाददाता – प्रदीप कुमार पूर्णिया अधिबकता संघ के वरिष्ठ सदस्य नित्यानंद शाह का निधन आज सवेरे 4:00 बजे अचानक पलंग से गिर जाने तथा ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण हो गई वे 75 वर्ष के थे वे काफी लंबे समय तक अपर लोक अभियोजक के रूप में कार्यरत रहे […]

You May Like

advertisement