Uncategorized
जनपद बरेली पुलिस ने खोजे 280 गुमशुदा मोबाइल, स्वामियों को किए वापस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जनपद बरेली पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए गुम और चोरी हुए कुल 280 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा की विशेष टीम ने विभिन्न थानों में साइबर तकनीक और ट्रेसिंग सिस्टम की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें बरामद किया। इसके बाद सभी मोबाइल उनके मालिकों को विधिवत पहचान के बाद सौंपे गए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंबिका वर्मा ने कहा कि आमजन को गुम मोबाइल या चोरी की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में देनी चाहिए, ताकि ट्रैकिंग में आसानी हो।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस पहल से जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा।




