पातेपुर अंचल में लगाये गये कैंपों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पातेपुर अंचल में लगाये गये कैंपों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हाजीपुर(वैशाली)भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच-119 (डी) के भू अर्जन से संबंधित रैयतों का भुगतान शीघ्रता से हो सके इसको लेकर पातेपुर अंचल के बहुआरा,दभइच,कोआही,नीरपुर एवं जगदीशपुर में लगाए गए कैंप का जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया एवं कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी पातेपुर अंचल के कोआही पंचायत भवन कैम्प में उपस्थित पदाधिकारियों से कैम्प संचालन की पूरी जानकारी प्राप्त किए और कैंप में प्राप्त आवेदनों तथा शेष बचे आवेदनों के विषय में पूछताछ की।जिलाधिकारी के द्वारा यहां पर निर्देश दिया गया कि जिन रैयतों का आवेदन प्राप्त नहीं है उनसे संपर्क बनाकर आवेदन प्राप्त किया जाए।इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विकास मित्रों के माध्यम से अभियान चलाएं।सभी मित्रों को वैसे रैयतों की उपलब्ध कराई गई जिन्होंने भुगतान नहीं लिया है।विकास मित्रों को डोर टू डोर भ्रमण कर रैयतों से बात करनेऔर कैम्प में लाने में सहयोग करने का निदेश दिया गया ताकि कैम्प में उनका जरूरी कागजात बनाया जा सके और उनका मुआवजा भुगतान हो सके।इसके लिए एनएचआई के कर्मियों को भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनी गयी और जरूरी कागजात उपलब्ध करा देने की बात कही गयी।यहां पर अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुछ परिवार में आपसी सहमति नहीं है जिसके कारण भी समस्या आ रही है।जिलाधिकारी के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित पातेपुर अंचल के सम्बंधित राजस्व ग्रामों के लंबित मामलों की समीक्षा की गई।कैम्प में कुल 109 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध कुल 3 करोड़ 30 लाख 07 हजार रुपये का भुगतान मुआवजा के रूप में किया गया।जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार,निदेशक डीआरडीए श्री राजीव कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र,भूमि सुधार उप समाहर्ता महुआ श्री अकरम,एएसडीएम महुआ वंदना सिंह सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पातेपुर उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 फरवरी से हाजीपुर नगर क्षेत्र में लागू होगी वन-वे एवं टू-वे की व्यवस्था

Sat Feb 4 , 2023
10 फरवरी से हाजीपुर नगर क्षेत्र में लागू होगी वन-वे एवं टू-वे की व्यवस्था हाजीपुर(वैशाली)हाजीपुर शहर की सौन्दर्यीकरण,जल जमाव से मुक्ति एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement