जिलाधिकारी ने विकास विभाग की सी.एम डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की करी समीक्षा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विकास विभाग की सी.एम. डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर अपेक्षित प्रगति ना कर पाने वाले विभागों की समीक्षा की, जिसमें पी.एम. सूर्यघर, फैमिली आई.डी. में वांछित प्रगति ना आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी को समस्त बी.डी.ओ. के खिलाफ दण्डवत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि नई सड़कों के निर्माण में इस समय कार्य धीमा चल रहा है जिसके कारण रैंकिंग में भी प्रभाव पड़ रहा है अतः इसमें शीघ्र सुधार लाया जाए। बैठक में उन्होने पाया कि मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं छात्रवृत्ति योजना में हमारी रैंकिंग पिछड़ती जा रही है जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपरोक्त में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने गौशालाओं का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है उन्हें हैण्डओवर करने की कार्यवाही की जाये, जिससे निराश्रित गौवंश को संरक्षित किया जा सके। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग के अनुपस्थित होने के कारण दण्डवत कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मनमोहन पाण्डे सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।