जिला योगासन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ



जिला योगासन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
श्री अखंड गीता पीठ के पीठाध्यक्ष स्वामी डॉ. शाश्वतानंद जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
कुरुक्षेत्र 3 अगस्त : जिला योगासन खेल संघ कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित योगासन चैंपियनशिप 2025 का महिला पुलिस थाना सेक्टर 8 के सामने स्थित श्री अखंड गीता पीठ में आज शुभारंभ हो गया । पीठाध्यक्ष स्वामी डॉ. शाश्वतानंद गिरी जी महाराज, खेल संघ के प्रधान राजेंद्र भारद्वाज वानप्रस्थी, वरिष्ठ उप प्रधान गुलशन कुमार ग्रोवर, सहायक शिक्षा अधिकारी जसबीर सिंह, उपस्थित योग सहायकों व विद्यालयों के डीपीई पीटीआई इत्यादि ने दीप प्रज्ज्वलन कर पांचवी जिला योगासन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया । इस अवसर पर महाराज जी ने श्रीमद् भागवत गीता के अनुसार योग के सही अर्थों से योगासन खिलाड़ियों एवं उपस्थित महानुभावों को परिचित करवाया। योग: कर्मसु कौशलम् और योगश्चित्त वृत्ति निरोध: का मनुष्य के दैनिक जीवन में हर क्षेत्र में उपयोग बताते हुए उन्होंने योग के महत्व को बहुत सुंदर ढंग से समझाया। उन्होंने सनातन धर्म, पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के समुचित उपयोग पर बल देते हुए सभी को संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में समझाया।
पारंपरिक योग प्रतियोगिता में 28 से 35 आयु वर्ग में में दीपक गाबा व हिमांशी प्रथम, रायसिंह व शैलजा द्वितीय, 35 से 45 आयु वर्ग में बाला देवी व राजेंद्र कुमार प्रथम तथा रचना द्वितीय,
फारवर्ड बेंड में रचना व कमल किशोर प्रथम, बाला देवी द्वितीय, बैकवर्ड बेंड में बाला देवी व कर्मवीर प्रथम, लेग बैलेंस में कमल किशोर प्रथम, हैंड बैलेंस में भीम सिंह प्रथम, ट्विस्टिंग बॉडी में सविता व भीम सिंह प्रथम, स्पाइन में कर्मवीर प्रथम रहे। 45 से 55 आयु वर्ग में पारंपरिक योग में रविंद्र कुमार कौशिक एवं सरिता रोशा प्रथम, सुरेश कुमार द्वितीय व रमेश कुमार तृतीय रहे । फारवर्ड और बैकवर्ड बेंड दोनों में सुरेश कुमार व सरिता रोशा प्रथम, ट्विस्टिंग बॉडी में जगतार सिंह व सविता प्रथम तथा लग बैलेंस में जगतार सिंह प्रथम रहे। विजेताओं को कल समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । सभी आयुष योग सहायकों एवं विद्यालयों से आए डीपीई व पीटी आई ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में पूरा सहयोग दिया । सोमवार 4 अगस्त को 10 से 28 वर्ष के तीन आयु वर्गों की कुल 10 योग विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी ।
इस अवसर पर आयुष योग सहायक कमल किशोर, कर्मवीर, सविता, काजल वर्मा, भीम सिंह, बाला देवी, दीपक, देवेंद्र कुमार, संदीप, शिव कुमार, प्रदीप, राय सिंह तथा विद्यालयों से आये डीपीई व पीटीआई सुरेश आर्य, उर्मिला देवी, ममता, अंजू, रचना, नवीन, हिमांशु, संदीप, सुमित, मनोज और राजेंद्र तथा योगाभ्यासी धर्मपाल उपस्थित रहे।
जिला योगासन खेल चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते स्वामी डॉ. शाश्वतानंद गिरि जी महाराज।
जिला योगासन खेल चैंपियनशिप में भाग लेते प्रतिभागीगण।