जिला योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 श्री अखंड गीता पीठ में 3-4 अगस्त को आयोजित होगी

जिला योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 श्री अखंड गीता पीठ में 3-4 अगस्त को आयोजित होगी
प्रतियोगिता के स्थान व विधाओं में परिवर्तन।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 30 जुलाई, पांचवीं जिला योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 के आयोजन हेतु हरियाणा योगासन खेल संघ की जिला कुरुक्षेत्र इकाई की बैठक संघ के प्रधान राजेंद्र भारद्वाज वानप्रस्थी की अध्यक्षता में हुई। यह प्रतियोगिताएं पूर्ववत घोषित कार्यक्रम अनुसार बाल, तरुण, युवा एवं वरिष्ठ युवा वर्ग ए-बी-सी, कुल 6 वर्गों में होंगी । इसके लिए विभिन्न आयु वर्ग 10 से 14, 14 से 18, 18 से 28, 28 से 35, 35 से 45 व 45 से 55 वर्ष बनाए गए हैं । प्रत्येक आयु वर्ग में पुरुषों व महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। प्रतियोगिताएं परंपरागत, कलात्मक एवं तालात्मक योग श्रेणियों में एकल एवं युगल होंगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए ₹200 प्रति खिलाड़ी शुल्क रखा गया है। एक योगासन खिलाड़ी अधिक से अधिक दो प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है । विजेताओं को संघ की ओर से मेडल प्रदान किए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी एवं जिला आयुष अधिकारी के संयुक्त सहयोग व भागीदारी से जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के स्थान में परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रतियोगितायें
महिला थाना सेक्टर 8 के सामने तथा श्री कृष्ण आयुष अस्पताल के पास स्थित श्री अखंड गीता पीठ में 3 व 4 अगस्त को होंगीं । जिला योगासन खेल संघ, कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ उप प्रधान एवं प्रेस प्रवक्ता तथा भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय संगठन मंत्री गुलशन कुमार ग्रोवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन खुली प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता तक भाग ले सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी, बाल, तरुण, युवा, कर्मचारी, व्यापारी जो भारत का नागरिक हो इन प्रतियोगिताओं में आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड व दो फोटो तथा ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा कर सीधे भाग ले सकता है। आयुष विभाग के योग सहायक प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण करवाने हेतु संबंधित ब्लाक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों, विभागों, संस्थाओं आदि में जाकर पंजीकरण एवं निमंत्रण-संपर्क का कार्य कर रहे हैं तथा तीन व चार अगस्त को जिला स्तर पर यह प्रतियोगिताएं करवाने में पूरा सहयोग करेंगे । शिक्षा विभाग भी जिला के सभी विद्यालयों में पत्र एवं नियमावली भिजवाकर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा । साथ ही खेल विभाग भी इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में पूरा सहयोग प्रदान करेगा। इस बार प्रतियोगिताएं भी 10 विधाओं में होंगी । उप प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में ट्रेडिशनल, फारवर्ड बंद बैक बंद लेग बैलेंस ट्विस्टिंग बॉडी हैंड बैलेंस सुपिन वे कलात्मक एकल आठ प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी। इनके अतिरिक्त कलात्मक युगल एवं तालात्मक युगल प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्रधान राजेंद्र भारद्वाज के अनुसार रविवार 3 अगस्त को 28 से 55 वर्ष के के आयु वर्गों की तथा 4 अगस्त सोमवार को 10 से 28 वर्ष के आयु वर्गों की प्रतियोगिताएं होंगी।
बैठक में जिला योगासन खेल संघ के प्रधान राजेंद्र भारद्वाज वानप्रस्थी, वरिष्ठ उप प्रधान गुलशन ग्रोवर, उप प्रधान कुलवंत सिंह व,जिला कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह व कर्मवीर तथा डॉ. जगतार सिंह उपस्थित रहे ।
जिला योगासन खेल संघ कुरुक्षेत्र की बैठक में भाग लेते पदाधिकारीगण।