सिविल लाइन डिवीजन की प्रभागीय बैठक सम्पन्न,सभी पोस्ट वार्डन 26 जनवरी 026 की तैयारियों के लिए मॉकड्रिल कराने व अपनी -2 पोस्टों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के लिए दिए दिशा -निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली: सिविल लाइन डिवीजन के बिहारीपुर पोस्ट की ओर से प्रभागीय बैठक सीतापुर आई हॉस्पिटल में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 26 जनवरी 2026 के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा सभी वार्डनों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर एवं डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने उपस्थित सभी डिवीजन व पोस्ट वार्डनों को जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया। कि सभी पोस्ट वार्डन अपने -अपने तीन -तीन पोस्ट वार्डनों को 26जनबरी 026 के मॉकड्रिल की तैयारियों के बारे में प्रशिक्षण लेकर वार्डनों को प्रशिक्षित करें।
बैठक का आयोजन दीपांशू शंखधार (पोस्ट वार्डन, बिहारीपुर) की ओर से किया गया। इस अवसर पर बैठक में संजय कुमार शर्मा (पोस्ट वार्डन कुंमारपुर) व अन्य सभी पोस्ट वार्डनों ने रंजीत वशिष्ठ (डिप्टी चीफ वार्डन ) एवं समस्त अधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में दिनेश यादव (डिवीजन वार्डन), अनिल शर्मा ( डिप्टी डिवीजन वार्डन), श्रीमती आसिया अली (पोस्ट वार्डन), आलोक शंखधार (स्टाफ ऑफिसर), विशाल गुप्ता (रिजर्व पोस्ट वार्डन) सहित अन्य वार्डन उपस्थित रहे हैं।




