कन्नौज:कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान दिए निर्देश डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान दिए निर्देश डीएम
कन्नौज l कोविड संवेदीकरण व व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किए जाने हेतु अभियान चलाया जाए। घर घर अभियान चलाकर चिन्हीकरण करते हुए मार्किंग सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध कराई जाएं। समस्त नगर पालिका/पंचायतों, समस्त ग्राम पंचायतों, समस्त सी0एच0सी/पी0एच0सी पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाए l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान शासन के निर्देशों के क्रम में कोविड संवेदीकरण के साथ अन्य 05 प्रकार के व्यक्तियों के चिन्हीकरण अभियान के संचालन संबंधित उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों सहित नियमित टीकाकरण से छोटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण व सूचीबद्ध किए जाने हेतु एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है जो कि जनपद में 7 सितंबर से 16 सितंबर तक किया जाएगा। अभियान के संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि इस अभियान के संचालन के साथी अभियान के दौरान बुधवार दिनांक 8 सितंबर तथा शनिवार 11 सितंबर एवं दिनांक 15 सितंबर को नियमित टीकाकरण दिवस का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि दिनों में 3 तथा 4 सितंबर को चिन्हित टीम के सदस्यों को छोटे-छोटे समूह में प्रशिक्षित किया जाए एवं अभियान के दौरान भरे जाने वाले प्रारूपों की पूर्ण जानकारी पूर्ण रूप से सभी ग्राम स्तर पर कार्य करने वाली आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित नगर क्षेत्र हेतु लगाए गये समस्त कर्मचारियों को और उसे पहचान प्रदान किया जाए जिससे कि अभियान सफल हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार जनपद मिट्टी में तो प्रातः 8:00 बजे से भ्रमण कार्य हेतु लगाया जाए एवं उनको स्टीकर शॉप एवं रिपोर्टिंग चालू उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम निगरानी समिति का उपलब्ध कराए गए उनका व्यक्तिगत एवं पार्षद सम्मेलन का उपयोग सर्वेक्षण के इंतजार और साथ में किए जाने एवं सभी टीमों को शांत हजार उपलब्ध कराये जाने हेतु अवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मैं घर पहुंच सर्वेक्षण के दौरान घर की दीवारों पर पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर अंकन सुनिश्चित किया जाए एवं संबंधित प्रारूपों में जानकारी भरकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गए स्टीकर को चस्पा किया जाए। उन्होंने जबरदस्त डांस टीम को भी तैयार रखें के निर्देश दिए जिस से सूचना प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में औसत से क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध कराए जाने के लिए सख्त निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। तदोपरांत जिला स्वास्थ समिति की बैठक के दौरान जनपद में कराए जा रहे टीकाकरण अभियान में ब्लॉक वार सामीक्षा की गई जिसमें तालग्राम, कन्नौज, उमर्दा एवं जलालाबाद ब्लॉक की प्रगति खराब होने की स्थिति में कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी एम0ओ0आई0सी0 को शीघ्र सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मातृ मृत्यु की समीक्षा की गयी जिसमें ए0एन0एम द्वारा दी गयी रिपोर्ट के प्रथक ग्राम में उपलब्द्ध सेक्रेट्री व ग्राम प्रधान से 15 से 49 वर्ष तक कि महिलाओं की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु की संकिलित रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कार्मिकों के नियमित भुगतान के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल सहित समस्त अधिशासी अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अस्पतालों में संक्रामक रोगों के मरीजों की उमड़ी भीड़

Fri Sep 3 , 2021
अस्पतालों में संक्रामक रोगों के मरीजों की उमड़ी भीड़ पूर्व विधायक सपा नेता ने अस्पतालों में पहुंचकर बांटा दुख दर्द बुधवार को शराफत अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर में भारी संख्या में आने वाले मरीजों का परीक्षण कर रहे प्रभारी चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश […]

You May Like

advertisement