डा.आशीष अनेजा” को इंडियन डायबिटीज फेडरेशन RSSDI ने अपनी स्पेशल “फैलोशिप इन डायबिटीज” 2025 अवॉर्ड से किया सम्मानित

डॉ. आशीष अनेजा” को इंडियन डायबिटीज फेडरेशन RSSDI ने अपनी स्पेशल “फैलोशिप इन डायबिटीज” 2025 अवॉर्ड से किया सम्मानित
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
दस वर्षों से शुगर के मरीजों का स्वास्थ्य सुधारने के उद्देश्य से निःशुल्क सेवा में लगे रहे डॉ. अनेजा, दवाएं और टेस्ट भी कराए फ्री में उपलब्ध।
कुरुक्षेत्र,29 नवंबर : स्वास्थ्य क्षेत्र में जनसेवा के लिए विख्यात प्रशासक एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क शिविर लगाकर जागरूकता परामर्श, दवाओं की उपलब्धता तथा सफल उपचार करने पर विश्व के सबसे बड़े डायबिटीज संगठन यानि इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन RSSDI ने डॉ. आशीष अनेजा को सम्मान स्वरूप “फैलोशिप इन डायबिटीज 2025” के लिए सिलेक्ट कर लिया है। धर्मनगरी वासियों के लिए हर्ष का विषय ये है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाले डॉ. अनेजा गृह जिला कुरुक्षेत्र के ही नहीं बल्कि हरियाणा के भी संभवतः एकमात्र चिकित्सक हैं। जैसे ही डॉ. अनेजा की सेवाओं की लिस्ट फेडरेशन तक पहुंची, प्रबंधकों तथा संगठन सदस्यों ने सेवाओं को देख इनके नाम पर मुहर लगा दी। इस नई और बहुत बड़े स्तर की उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. अनेजा को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर हौसला बढ़ाया।
गौरतलब है कि डॉ. आशीष अनेजा पिछले कई वर्षों से मरीजों के प्रति समाजसेवा कार्यों एवं डायबिटीज अवेयरनेस के लिए अग्रणी होकर खड़े हुए हैं। उन्होंने चिकित्सा पेशे को हमेशा दूसरों की सेवा में लगाया। जहां भी उनको समाज या संगठनों ने जिम्मेदारी सौंपी, वे आमजन की उम्मीद पर खरे उतरे। इस दौरान डॉ. अनेजा ने करीब दस साल में साढ़े छह सौ के करीब शिविर लगाए और उनमें शुगर (मधुमेह) सहित विभिन्न शारीरिक समस्याओं का उपचार किया।
इसी की बदौलत मधुमेह संगठनों के समूह अंतरराष्ट्रीय मधुमेह महासंघ RSSDI ने डॉ. अनेजा को इतने बड़े फैलोशिप सम्मान से शोभायमान किया। डॉ. अनेजा ने सेवा में साथ खड़ा होने संगठनों, संस्थानों, सहायकों तथा सभी शुभचिंतकों का आभार जताया।




