उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ जिला इकाई आजमगढ़ द्वारा , मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का परिनिर्वाण दिवस

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ जिला इकाई आजमगढ़ द्वारा , मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का परिनिर्वाण दिवस

आज दिनांक 06-12-22 को अनुसचित जाति / बहुजन भारत समिति इकाई आजमगढ़ एवं अनुसूचित जाति

जनजाति, पिछडा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में परमपूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेदकर जी का 67वां परिनिर्वाण दिवस हाथ आम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कमिक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एंव विसरण, पंचशील बुद्ध वन्दना से किया गया । कार्य क्रम की अध्यक्षता ई० सहदेव प्रधान जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी, चमम वन्धुओ ने बाबा साहब को माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में बहुजन भारत विषयक विचार गोष्ठी पर अपना अपना विचार रखा ।

कार्यक्रम के संयोजक मा. लालचन्द मास्टर साहब – पूर्व प्रान्तीय अहमद ने कहा कि आज के समय में बाबा साहब के विचार प्रशसांगिक है। जिसे आत्म सात करके समाज में भाई चारा वन्धुत्व समता स्वन्तता स्थापित किया जा सकता है।

यह शाखा प्रवन्धक गोपाल स्वस्य प्रिमदर्शी ने कहा कि सभी दलितो पिछड़ो एवं अल्पसेव्यको को मिलाकर बहुजन एकता स्थापित की जा सकती है। और उन्हें समस्त मानवीय अधिकारों को दिलाया जा सकता है। कार्यक्रम में श्री रामदवर राम, राजभवन घरश्चन्द्र जगवारी बौद्ध, खिगारी गौतम, विनोद महामान, सीता देवी, सुशील आनन्द पंचानना साहबलाल चौधिरी, सुरेश प्रसाद, राज कुमार विश्वनाथ प्रसाद, धर्मवीर भारती राम सूरत भारती, राजबहादुर यादव बेचू यादव इत्यादि धम्म बन्धुओं ने अपना विचार रखा। संचालन डा. सिद्धार्थ एवं ज्वालाप्रसाद ने संयुक्त रूप से किमा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस नेहरू हाल के सभागार में मनाया

Tue Dec 6 , 2022
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस नेहरू हाल के सभागार में मनाया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मा0 भीम राजभर ने कहाकि 6 दिसम्बर को परिनिर्वाण […]

You May Like

Breaking News

advertisement