सेवा पखवाड़ा के दौरान विशेष प्रचार अभियान के तहत जनकल्याणकारी नीतियों की दी जा रही है जानकारी : डा. नरेन्द्र सिंह

जनसंपर्क विभाग का प्रचार अमला गांव-गांव जाकर कर रहा है जागरूक।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 24 सितंबर : जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक एमके पांडुरंग के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मार्गदर्शन में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करने के लिए गत 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान जिले में चलाया हुआ है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध ड्रामा पार्टी आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट कर रहा है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का एक शेड्यूल तैयार किया गया है। इस शेड्यूल के तहत विभाग के कलाकार जिले में शहरों के वार्डों, सेक्टरों और गांव-गांव ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने का काम कर रहे है। ये कलाकार विभिन्न योजनाओं को लेकर तैयार किए गए गीतों, रानियों और नाटकों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम कर रहे है। भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा गांव-गांव जाकर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध ड्रामा पार्टी द्वारा 20 सितंबर से 23 सितंबर तक जिले के गांव सुजरा, सुजरी, बोढा, टीकरी, बण, बुढ़ा, बाखली व गांव इशाक में ग्रामीणों को गीतों और रागनियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत करवाया। इसके साथ-साथ आमजन को प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों बारे भी जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की इस टीम में ड्रामा निरीक्षक विजय कुमार, जगदीश चंद्र एलबीपी, कलाकार राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार, शीश राम,सुमन प्रकाश सहित सूचीबद्ध भजन पार्टी के कलाकार गांव-गांव जाकर अभियान के तहत प्रचार-प्रसार करने का काम निरंतर कर रहे है।