उत्तराखंड के सुगंधित कृषि आंदोलन के सूत्रधार डॉ. निरपेन्द्र चौहान को मिलेगा ‘नागरिक अभिनंदन’ सम्मान

उत्तराखंड के सुगंधित कृषि आंदोलन के सूत्रधार डॉ. निरपेन्द्र चौहान को मिलेगा ‘नागरिक अभिनंदन’ सम्मान
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
देहरादून, 22 जुलाई : उत्तराखंड में सुगंधित फसलों को पुनर्जीवन देने वाले एवं कृषि नवाचार के प्रेरक व्यक्तित्व डॉ. निरपेन्द्र चौहान को 25वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 के अंतर्गत ‘नागरिक अभिनंदन’ से अलंकृत किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान युवाओं में कृषि नवाचार की चेतना जगाने, औषधीय एवं सुगंधित पौधों के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्र को नई दिशा देने हेतु प्रदान किया जा रहा है।
डॉ. चौहान वर्तमान में सुगंधित पौधों के लिए उत्तराखंड सरकार के ‘सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स (CAP)’ के निदेशक तथा राज्य औषधीय पौध बोर्ड (SMPB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड का सुगंधित क्षेत्र वर्ष 2002 के ₹2 करोड़ के कारोबार से बढ़कर 2024 में ₹100 करोड़ वार्षिक के पार पहुंच गया है।
कृषि-आधारित नवाचारों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संजीवनी।
डॉ. चौहान द्वारा प्रारंभ किया गया राज्यव्यापी सुगंधित खेती अभियान 28,000 से अधिक किसानों को जोड़ चुका है। उन्होंने परित्यक्त और अनुपजाऊ भूमि को उपयोगी बनाकर सुगंधित खेती को प्रोत्साहित किया और 199 फील्ड डिस्टिलेशन यूनिट्स के माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त किया।
उनके निर्देशन में CAP ने परफ्यूमरी, बायोसाइंस, उत्पाद विकास, प्रोसेस टेक्नोलॉजी और प्लांट साइंसेज़ के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की, जिसका उद्घाटन स्वयं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर 2021 में किया गया था।
राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की पहचान।
डॉ. चौहान की अगुवाई में ‘अरोमा पार्क पॉलिसी’, ‘हर्बल टूरिज्म नीति’ तथा ‘मेडिकल कैनबिस नीति’ का निर्माण हुआ। देश का एकमात्र अरोमा पार्क (काशीपुर) और सात विभिन्न अरोमा वैली (गुलाब, दालचीनी, लेमन ग्रास, तिमूर) की अवधारणाओं को मूर्त रूप देने में उनकी भूमिका प्रमुख रही है।
‘मिशन तिमरू’ और ‘मिशन दालचीनी’ जैसे कार्यक्रमों के तहत उत्तराखंड को सुगंधित फसलों का केंद्र बनाने की दिशा में उनके कार्य उल्लेखनीय हैं।
युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने किया सम्मान की घोषणा।
आज युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने स्वयं देहरादून पहुंचकर डॉ. चौहान से भेंट की और उन्हें इस सम्मान के लिए आमंत्रित किया। उनके साथ डॉ. बी.एस. नेगी (पूर्व निदेशक, उद्यान विभाग, उत्तराखंड; राज्य अध्यक्ष – उन्नत भारत सेवाश्री उत्तराखंड) एवं डॉ. आकाशदीप लिंगवाल भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह अगस्त 2025 में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।