उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में अनेकों विभूतियाँ की गयी सम्मानित : डॉ राजीव सूद

उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में अनेकों विभूतियाँ की गयी सम्मानित : डॉ राजीव सूद।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। दूरभाष – 9416191877

संसद मार्ग स्थित कंस्टीटूशन क्लब में किया जाता है सम्मानित। हर वर्ष पुरे देश से चुन कर विभूतियों को किया जाता है सम्मानित। नई दिल्ली 20 अगस्त : को 23 वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी समाज एवं जनकल्याण को समर्पित विभूतियों को सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में न केवल देश भर से उच्चतम सरकारी अधिकारीयों को सम्मानित किया जाता है बल्कि ज़मीनी स्तर पर कार्य करने वाले समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाता है। माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ द्वारा सुसर्जित किया गया। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज , श्री अरूष चोपड़ा , षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक , गिरीश चंद्र शर्मा , दीपक शर्मा , एडवोकेट अजय लड़ोहिया, सहित अनेकों प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा नाथ को दी गई ‘डॉक्टर’ की पद्वी विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ.संभाजी बाविस्कर एवं उन्नत भारत संगठन के महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत प्रभारी राज आल्विन देवदास ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ को मानद विद्यावाचस्पति (मानद डॉक्टरेट) देकर सम्मानित किया। इस वर्ष चिकित्सा श्रेणी में उपकुलपति प्रो डॉ. राजीव सूद (बाबा फरीद यूनिवर्सिटी), उपकुलपति डॉ. सुरेंदर कश्यप (अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी) सहित डॉ. नीरज जैन वरिष्ठ स्पाइन विशेषज्ञ एवं डॉ. अलका रहेजा को भी सम्मानित किया गया। ‘शिक्षा रत्न’ हेतु कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर बिहार), डॉ. कृष्णा मुरारी यादव, सुकृति इस्सर, सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राघव स्वरुप भट्ट, ज्योतिषाचार्य एवं टीवी डिबेटर मानवेन्दर रावत, कुरुक्षेत्र के सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. के आर अनेजा का चयन किया गया है। पत्रकारिता रत्न हेतु गिरीश चंद्र शर्मा और महेश चंद्र जोशी का चयन किया गया है। कला संस्कृति के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर सहित, सीमा बिबान एवं हरनीत सिंह सेठी को सम्मानित किया गया। कानून के क्षेत्र में सेवा करने वालों हेतु जनकल्याण वाहिनी सम्मान से अधिवक्ता परवीन डबास, अधिवक्ता आर के अलघ, अधिवक्ता विनय फोगाट सहित अधिवक्ता दुष्यंत नायक को नवाज़ा गया। पर्यावरण एवं खेती-बाग़वानी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु रीवा सूद को सम्मानित किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में लायन जेबी सिंह चौधरी, वीरेंदर शर्मा, मुस्कान जैन सहित डॉ.आशीष अनेजा,पंडित सुरेंदर शर्मा बबली, जितेंदर, प्रेमवती जी सहित सीए भूपेंद्र पाल कौशिक एवं डॉ. संजीव कुमारी को सम्मानित किया गया। उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में छात्रों हेतु शिक्षा, खेल, कला संस्कृति अदि क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन हेतु पुरूस्कार वितरण भी किया जाता है। जिसमे नामांकन हेतु विद्यालय/महाविद्यालय विश्विद्यालय/ अध्यापक एवं अभिभावकों द्वारा सीधा पंजीकरण किया जाता है। जिसमें इस वर्ष दिल्ली, उत्तर-प्रदेश एवं हरियाणा सहित राजस्थान के छात्रों का भी चयन किया गया। दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों से जयंत, गीतांजलि, यश बिष्ट, कशिश, मेहुल, मंनित सावरिया को इस पुरूस्कार हेतु चुना गया। ग्रीन आइकॉन स्कूल से उत्तम अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्र क्लास 9 वीं से तनु, मानवी और दीपिका चौधरी, कक्षा 10 वीं से श्वेता कश्यप, नकुल और कनिका सोम का नाम भी छात्र सम्मान में शामिल हैं। राजस्थान विश्विद्यालय से भौतिक विज्ञानं से एमएससी में उत्तम अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाली एकता कुमारी, मंजेश रणवा, पल्लवी प्रजापत, ख़ुशी गुप्ता, मनीषा को पुरूस्कार दिया गया। ग्रीन आइकॉन स्कूल से कार्यक्रम में नृत्य प्रदर्शन हेतु सुबिया खान, निदा अब्बासी, विधि शर्मा, अलीश, आयेशा, दीपांशी, ध्रुवी, परी सोढ़ी, गुलजीत कौर, अराध्या, अनुषा यादव, शीतल कुमारी कार्यक्रम में शामिल हुए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से झंकार लोक नृत्य कला सोसाइटी के छात्रों को महिषासुर वध पर ओडिशा के छऊ लोक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन हेतु झंकार की प्रेजिडेंट ख़ुशी शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट ख़ुशी नरवाल, शिखा यादव, श्वेता सिंह, श्रुति रावत, मीरांगी भंडारी, ममता तिवारी,शबाना, आकांक्षा,अनुष्का साहा, शालिनी,मान्या, काशिका चावला,शिवांगी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा किया गया। संस्था की कार्यकारी समिति द्वारा इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया, जिसमे अधिवक्ता सुचेता, राज आल्विन देवदास, नरेश कुमार, आशा घारू सहित समस्त भारत से कार्यकारी सदस्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कप्तानगंज आज़मगढ़: बड़ौदा बैंक यूपी के बैनर तले मेगा चौपाल का किया गया आयोजन

Mon Aug 21 , 2023
बड़ौदा बैंक यूपी के बैनर तले मेगा चौपाल का किया गया आयोजन। कप्तानगंज-आजमगढ़।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहरपार गांव में बड़ौदा बैंक यूपी के बैनर तले मेगा चौपाल का किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि R M पीयूष गुप्ता ,GM एम oके oहालदार रहे। वहीं कार्यक्रम के […]

You May Like

Breaking News

advertisement