बरेली: कुमुद- जयंती पर डॉ. राकेश सक्सेना साहित्य शिरोमणि से सम्मानित

कुमुद- जयंती पर डॉ. राकेश सक्सेना साहित्य शिरोमणि से सम्मानित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : साहित्यकार ज्ञान स्वरूप कुमुद स्मृति- सम्मान समिति,बरेली के तत्वावधान में कुमुद जी की जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बदायूं रोड स्थित आजाद पैलेस में किया गया।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। विशिष्ट अथिति डॉ. महेश मधुकर रहे। अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने किया।
इस अवसर पर साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार एवं जी. एस. एम. पी.जी. कॉलेज, एटा के प्राचार्य डॉ. राकेश सक्सेना को कुमुद साहित्य शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के संस्थापक सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट एवं कार्यक्रम संयोजिका राज बाला धैर्य ने प्रदान किया।
संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने बताया की कुमुद जी ने वर्ष 1982 में कवि गोष्ठी आयोजन समिति की स्थापना की एवं कई साहित्यिक पुस्तकों का संपादन कर अपने जीवन काल में उन्होंने साहित्य की सच्ची सेवा की।
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से कुमद जी को याद किया और उनके प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजिका राज बाला धैर्य, , कमल कांत तिवारी, ज्ञान देवी सत्यम, सरबत परवेज, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, शंकर स्वरूप, निर्भय सक्सेना, वीर सिंह आजाद, शिव रक्षा पांडे, सत्यवती सिंह सत्या, कमल सक्सेना ,गजल राज आदि सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एक व्यापारी से ठग 20 हजार रुपये के नोट के हार तथा 20 रुपये वाली नोट की गड्डी लेकर हुए फरार

Wed Jun 7 , 2023
एक व्यापारी से ठग 20 हजार रुपये के नोट के हार तथा 20 रुपये वाली नोट की गड्डी लेकर हुए फरार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में बाजार के पास इस्लाम हुसैन की जनरल स्टोर की दुकान है ।उस दुकान पर उनका लड़का […]

You May Like

advertisement