आईएमए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डॉ रवीश “अग्रवाल गौरव रत्न” से सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारतीय चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. रवीश अग्रवाल के निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. की ओर से उन्हें “अग्रवाल गौरव रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस दौरान निर्वतमान अध्यक्ष आईएमए, बरेली डॉ. राजीव गोयल भी मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों के मजबूत संगठन आईएमए का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होकर डॉ. रवीश अग्रवाल ने न सिर्फ बरेली के डॉक्टरों का अपितु अग्रवाल समाज का भी मान बढ़ाया हैं। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के द्वारा उनके आवास पर जाकर डॉ रवीश व उनकी धर्मपत्नी साधना अग्रवाल को अग्र पटका उढ़ाकर “अग्रवाल गौरव रत्न सम्मान” सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ रवीश अग्रवाल ने अग्र समाज के लिए चैरिटेबल मेडिकल क्लीनिक व विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया है। महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एड्वोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आईएमए अध्यक्ष डॉ. रवीश के नेतृत्व में अग्र समाज के लिए मेडिकल हेल्पलाइन जल्द शुरू कर जरूरतमंद लोगो तक चिकित्सा सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। अग्रवाल समाज के ऐसे जरूरतमंद जिन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों से निसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर आनन्द गोयल, आलोक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल आदि अग्रबंधु मौजूद रहे ।




