नागरिक सुरक्षा वार्डन और क्षमता निर्माण पी0एंड सीबी कोष के अन्तर्गत छठे दिन प्रथम सत्र में पिछले पांच दिनों के प्रशिक्षण को दोहराया तथा हृदय कार्य, धड़कन एवं धड़कनों को नापने की विधि समझाई

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारत सरकार द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा वार्डेन और क्षमता निर्माण पी0एंड सी बी कोष के अन्तर्गत आज प्रशिक्षण के छठे दिन प्रथम सत्र में उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र जी ने पिछले पाँच दिनों में जिन विषयों का प्रशिक्षण दिया गया था उन्होंने उसका अच्छी तरह से पुनः समझाया।
द्वितीय सत्र में डॉ0राकेश कुमार ए सी एम ओ द्वारा शरीर की संरचना। हृदय का कार्य, धड़कन और धडकनों को नापने की विधि समझाई। हृदय के द्वारा ऑक्सीजन पूरे शरीर में पंहुचाई जाती है। यदि 5 मिनट तक ऑक्सीजन ना मिले तो ब्रेन डेड हो जाता है। हार्ट अटैक आने पर क्या सावधानियां करना है, कैसे उस व्यक्ति को अटैंड करना है। ब्रेन हेमरेज के बारे में विस्तार से समझाया।
जिला अस्पताल के डॉ0रजनीश ने दम घुटना, बेहोशी, घाव, झुलसना से कैसे पीड़ित व्यक्ति के खतरे को कम करना। उन्होंने दम घुटने के कई कारण बताए जैसे फेफड़ों का कमजोर होना, लंबी बीमारी आदि। उन्होंने RICE विधि से बचाव के उपाय बताए।
ए सी ओ प्रमोद डागर ने हार्ट अटैक के लक्षण बताए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पट्टियों के बारे में बतायाउन्होंने स्ट्रेचर का कैसे प्रयोग किया जाता, बताया। बेहोश व्यक्ति सुरक्षित स्ट्रेचर की सहायता से उपचार स्थल तक कैसे ले जाएं।। ए डी सी पंकज कुदेशिया ने वार्डेन्स के लिए कुछ जरूरी कार्य बताए जिसके अनुसार वार्डेन्स को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना है।
इससे पूर्व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उन्होंने वार्डेन्स के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने बताया कि वार्डेन्स देश के अन्दर एक सैनिक है जिसे अपने नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, विवेक मिश्रा , अंजय अग्रवाल , डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित कँवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। डिप्टी चीफ़ वॉर्डन व राजेश मिश्र ने विधायक जी का स्वागत किया।




