षडदर्शन साधुसमाज एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे डिवाइन डेंटल क्लीनिक के संचालक डा. रमन अनेजा

षडदर्शन साधुसमाज एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे डिवाइन डेंटल क्लीनिक के संचालक डा. रमन अनेजा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र सैक्टर तीन की मुख्य मार्केट में स्थित डिवाइन क्लीनिक लगभग 20 वर्षों से लोगों को एक सुव्यवस्थित सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस विषय में क्लीनिक के मुख्य चिकित्सक डॉ. रमन अनेजा का कहना है कि उनके क्लीनिक में आधुनिक तकनीक के माध्यम से लोगों को ट्रीटमेंट दिया जाता है तथा दांतों से संबंधित कोई भी गंभीर बीमारियों उसको बहुत ही कम समय में ठीक किया जाता है जिसके लिए समय-समय पर बाहर से डॉक्टर्स की टीम भी बुलाई जाती हैं। षडदर्शन साधुसमाज एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. अनेजा के अनुसार आजकल दांतो से संबंधित समस्या छोटे से बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक देखने को मिलती हैं अगर दांतों में कोई बीमारी फैल जाती है तो भविष्य में वह गंभीर रूप धारण कर लेती है, क्योंकि अगर व्यक्ति के दांत स्वस्थ होंगे तो वह अच्छे तरीके से खानपान का आनंद ले सकता है, लेकिन आजकल बाजारों में चॉकलेट / टॉफी या अन्य फास्ट फूड बच्चों के मनपसंद व्यंजन बन चुके हैं, जिसका असर सीधा दातों के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव डालता है। इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर क्षेत्र के अनेक स्थानों पर नि:शुल्क कैंप भी उनके द्वारा लगाए गए तथा कैंप में आने वाले मरीजों को टूथपेस्ट माउथवॉश भी निशुल्क बांटे जाते हैं। इसके अलावा समय-समय पर मरीजों को मुफ्त में स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी डॉ. रमन अनेजा के द्वारा दी जाती हैं, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कई बार मुंह में सड़न पैदा हो जाती है जो मुख्य रूप से मुंह व गले का कैंसर जैसी गंभीर बीमारीयों ओ जन्म देती है इसीलिए अगर समय पर चिकित्सक से इस विषय पर सलाह मशवरा कर लिया जाए तो भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है। अनेक स्कूल संस्थानों व आसपास के क्षेत्र में नि:शुल्क कैंप तथा रोगियों को मार्गदर्शन हेतु एवं उनकी समाज सेवाओं के लिए डॉ. रमन अनेजा को समय-समय पर अनेक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिशन लाइफ : एनसीसी कैडेटों ने की मनका दाई तालाब की साफ-सफाई

Sat Jun 3 , 2023
कैडेटों ने ग्रामीणों को बताया तालाब एवं जल निकायों का महत्व जांजगीर-चांपा 03 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली के अंतर्गत जलस्रोतों के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानन्द विद्यालय क्र 1 जांजगीर ट्रप न. 325 […]

You May Like

advertisement