डॉ. विजय कुमार होंगे 25वें ‘उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025’ में सम्मानित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक – ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
शिक्षा,अनुसंधान और राष्ट्रीय योगदान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्यों हेतु चयन।
हिसार,28 जुलाई : हरियाणा के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और हिसार विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) डॉ. विजय कुमार को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, शिक्षण अनुभव और अकादमिक नेतृत्व के लिए 25वें ‘उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025’ के लिए चयनित किया गया है। यह घोषणा आज वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक (सदस्य, चयन समिति) द्वारा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करते हुए की गई। यह सम्मान उन्हें अगस्त माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।
डॉ. विजय कुमार, जिन्होंने विज्ञान स्नातकोत्तर (एम.एससी.) व पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त की हैं, ने यूजीसी- सीएसआईआर नेट + जेआरएफ तथा गेट जैसी अखिल भारतीय परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढ़ स्थान बनाया है। वे अब तक 13 वर्षों से स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर अध्यापन कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में 24 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, तथा तीन शोधार्थियों ने पीएच.डी. पूरी की है जबकि तीन अन्य शोध कार्यरत हैं।
उनकी विशेषज्ञता सामग्री विज्ञान (मैटेरियल साइंस) में है और उनके शोध कार्यों को 500 से अधिक उद्धरण प्राप्त हो चुके हैं। उनका h-इंडेक्स 13 और i10-इंडेक्स 14 है। उन्होंने कई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अनुसंधान पत्र प्रकाशित किए हैं। वर्ष 2021 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें ‘श्रेष्ठ शोधकर्ता सम्मान’ (बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया। साथ ही कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन ऑडिट टीम के सदस्य के रूप में उल्लेखनीय सेवा के लिए कुरुक्षेत्र के उपायुक्त द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
डॉ. कुमार विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक दायित्वों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन करते रहे हैं, जिनमें एनआईआरएफ समिति, एनएएसी स्टीयरिंग समिति, एडवांस्ड मैटेरियल साइंस सेंटर, टाइम टेबल प्रभारी, उद्यान व स्वच्छता आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम के युवा अध्यक्ष श्री अखिल नाथ ने कहा:
“डॉ. विजय कुमार जैसे समर्पित शिक्षक और शोधकर्ता, जिनका विज्ञान में योगदान उल्लेखनीय है और जिन्होंने कोविड संकट के दौरान भी समाज के लिए कर्तव्य निभाया- ऐसे व्यक्तित्व हमारे देश की वैज्ञानिक चेतना के प्रेरक स्रोत हैं। उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार का उद्देश्य ही ऐसे नायकों को राष्ट्रीय मंच पर लाना है और हम गर्व से उन्हें इस सम्मान से अलंकृत कर रहे हैं।”
यह जानकारी डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष, उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट) द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार समाज के उन गुमनाम नायकों को मंच देता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में मौलिक, निस्वार्थ और प्रभावशाली योगदान दिया है।