Uncategorized
डॉ. विनीता गांधी बनी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : डॉ. विनीता गांधी कुरुक्षेत्र से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा विज्ञापित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। वे वर्तमान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर दबखेडी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि कमीशन द्वारा जुलाई माह में 805 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में मूल्यांकन के बाद सभी को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजारकर अंतिम परिणाम जारी किया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार एवँ मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि सरकार द्वारा बिना पर्ची बिना खर्ची के पूरी पारदर्शिता एवँ निष्पक्षता से सभी भर्तियां की जा रही है।